Supriya Sule on Mamta Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने जब से 'इंडिया' गठबंधन का नेतृत्व करने की पेशकश की है, तब से विपक्षी नेताओं के की अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रहे है. इस पर अब एनसीपी एसपी सांसद सुप्रिया सुले ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, अगर टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी विपक्षी गठबंधन के भीतर अधिक जिम्मेदारी लेती हैं तो उन्हें खुशी होगी.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) की सांसद सुप्रिया सुले ने एएनआई से बात करते हुए कहा, "पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन का अभिन्न अंग हैं. एक जीवंत लोकतंत्र में विपक्ष की बड़ी भूमिका और जिम्मेदारी होती है, इसलिए अगर वह विपक्षी गठबंधन के भीतर अधिक जिम्मेदारी लेना चाहती हैं, तो उन्हें खुशी होगी."
सीनियर लीडरशिप निर्णय लेगा- प्रियंका चतुर्वेदी
इससे पहले समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में शिवसेना-यूबीटी की नेत्री प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "ठीक है उन्होंने अपनी बात रखी है क्योंकि उन्होंने पश्चिम बंगाल से बीजेपी को दूर रखने का सफल मॉडल रखा है और कल्याणीकारी योजना लागू की है. कहीं ना कहीं चुनाव का अनुभव और फाइटिंग स्प्रिट के कारण अपनी इच्छा जाहिर कर रही हैं. इंडिया गठबंधन की बैठक में चर्चा होगी, सीनियर लीडरशिप निर्णय लेगा."
बता दें ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन की कार्यशैली पर सवाल उठाया था और यह भी कहा था कि अगर मौजूद नेतृत्व इसे प्रभावी तरीके से नहीं चला सकता तो वह इस जिम्मेदारी को संभालने के लिए तैयार हैं. सभी को साथ लेकर चलना होगा,लेकिन ममता ने यह भी कहा कि वह बंगाल से बाहर नहीं जाना चाहतीं हैं.
हालांकि, जरूरत पड़ने पर गठबंधन का संचालन करने के लिए तैयार हैं. वहीं इससे पहले टीएमसी नेता कल्याण बनर्जी ने कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के घटक दलों से ममता बनर्जी को स्वाभाविक नेता स्वीकार करने का आह्वान भी किया था.