Mahesh Tapase on Shiv Sena: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने सोमवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट की शिवसेना (Shiv Sena) को असली शिवसेना बताया. एनसीपी प्रवक्ता महेश तपासे (Mahesh Tapase) ने एक वीडियो जारी कर कहा उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना ही असली शिवसेना है. हालांकि इस फैसला अभी चुनाव आयोग के पास लंबित है. 


एनसीपी प्रवक्ता महेश तपासे ने कहा कि दशहरा के दिन दोनों गुटों द्वारा दो रैलियां आयोजित की जा रही हैं. हालांकि असली शिवसेना पार्टी के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे के विचारों को लेकर चलती है, जो उद्धव ठाकरे की शिवसेना हैं. इस साल दो दशहरा रैलियां होंगी, एक परंपरा, निष्ठा, स्वाभिमान और बाला ठाकरे के विचारों की है, जिसका मतलब उद्धव ठाकरे के रैली है. असली शिवसेना वह है जिसके पास बाल ठाकरे के विचार हैं. 



बता दें कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को सुप्रीम कोर्ट ने झटका देते हुए शिंदे गुट की उस याचिका को अनुमति देदी है जिसमें असली शिवसेना के रूप में मान्यता और पार्टी के धनुष-बाण चुनाव चिन्ह के आवंटन की मांग की गई थी. दशहरा के दिन उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाला गुट मुंबई के शिवाजी पार्क में रैली करने वाला है. 


वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट ने 5 अक्टूबर को होने वाली सभा के लिए बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एमएमआरडीए मैदान बुक किया है. शिवसेना में विभाजन के बाद से एनसीपी प्रमुख शरद पवार और पार्टी के बड़े नेता ठाकरे के गुट का समर्थन कर रहे हैं. ठाकरे के नेतृत्व वाली सेना महा विकास अघाड़ी (MVA) के तीन सदस्यों में से एक है. शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के 39 विधायकों की बगावत के बाद जून में एमवीए सरकार गिर गई थी. जिसके बाद एकनाथ शिंदे ने बीजेपी के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाई थी. इसके बाद से ही शिवसेना दो गुटों में हो गई है, जिसमें एक गुट का नेतृत्व सीएम एकनाथ शिंदे और दूसरे गुट का नेतृत्व उद्धव ठाकरे कर रहे हैं.