Watch: 'अरे नहीं जगह है...बहुत जगह है', एक ही कार में बैठे CM शिंदे और डिप्टी सीएम, NCP ने बनाया मीम
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की विपक्षी पार्टी इन दिनों सत्तारूढ़ गठबंधन पर एक वीडियो को लेकर हमलावर है. यह वीडियो पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के बाद सीएम और डिप्टी सीएम के कार में बैठने का है.
Maharashtra News: सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde), डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के जरिए शरद पवार के गुट वाली एनसीपी ने तंज कसा है. वीडियो में दिख रहा है कि कार की फ्रंट सीट पर एकनाथ शिंदे बैठे हैं जबकि पीछे की सीट पर अजित पवार और फडणवीस के साथ एक और नेता बैठे हैं. सीट पर जगह कम है और वे किसी तरह एडजस्ट कर रहे हैं. इसी को लेकर अब विपक्षी पार्टी ने मीम बनाकर तंज किया है.
इस वीडियो को शरद पवार की पार्टी एनसीपी के सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया गया है. इस वीडियो के ऊपर 'नहीं जगह है, बहुत जगह है' वाला वायरल ऑडियो इस्तेमाल किया गया है. साथ ही कुछ और दूसरे क्लिप्स भी जोड़े गए हैं जिनमें मंच पर शिंदे, पवार और फडणवीस जगह न होने पर एक-दूसरे के पीछे खड़े दिख रहे हैं. एनसीपी ने इस वीडियो के जरिए पूछा कि ' क्या इसी के लिए विपक्ष को तोड़ा गया था.'
अजित पवार ने जाहिर की आपत्ति
दरअसल, उस वीडियो में दिख रहा है कि ये सभी नेता एक ही गाड़ी में सवार हैं. गाड़ी में बैठते समय नेताओं को सटकर बैठना पड़ा. उस वक्त का वीडियो कार के ड्राइवर ने बना लिया. उसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो पर अजित पवार ने आपत्ति जाहिर की है.
अजित पवार ने वीडियो वायरल करने वाले को कहा 'बेवकूफ'
एबीपी माझा के मुताबिक, डिप्टी सीएम अजित पवार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वीडियो वायरल करने वाले लोग बेवकूफ हैं. पवार ने कहा, '' पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान किस कार में कौन बैठेगा? इसकी जांच की जाती है. कैबिनेट सहयोगी गिरीश महाजन के गाल पर चोट लगी है. इस इवेंट के दौरान उनके पास कार नहीं थी. इसलिए उन्हें अपनी कार में बुलाया. मैंने उनसे कहा कि हम करीब जाना चाहते हैं, आइए करीब चलें. हम दिखावटी लोग नहीं हैं. हम सबको साथ लेकर चलने वाले लोग हैं. अजित पवार ने कहा कि मैं उस बात को ज्यादा तूल नहीं देना चाहता.''