Maharashtra News: देश में एक बार फिर एनडीए की सरकार साकार होने जा रही है. अब नजरें इस बात पर टिक गई हैं कि किसे कौन सा मंत्रालय मिलता है. इस बीच सूत्रों से बड़ी जानकारी सामने आई है. मंत्रिमंडल में जगह देने के लिए महाराष्ट्र की पार्टियों ने भी अपनी-अपनी मांगें रखी हैं. सूत्रों ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक, बीजेपी पांच मंत्री पद चाहती है. इसमें दो कैबिनेट और दो राज्यमंत्री की मांग की गई है. 


सूत्रों ने ये भी बताया कि शिवसेना ने चार मंत्री पद की मांग की है. इसमें दो कैबिनेट और दो राज्यमंत्री का पद मांगा गया है. अजित पवार की पार्टी दो मंत्री पद चाहती हैं. इसमें एक कैबिनेट एक राज्यमंत्री की मांग शामिल है.


लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में बीजेपी ने 9, एनसीपी ने एक और शिवसेना ने सात सीटें जीती हैं. जबकि महाराष्ट्र से शिवसेना और एनसीपी के राज्यसभा सांसद भी हैं. नरेंद्र मोदी को एनडीए न संसदीय दल का नेता चुन लिया है. पीएम मोदी ने भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को सरकार बनाने का न्यौता दिया.


महाराष्ट्र में अजित पवार, बीजेपी और सीएम एकनाथ शिंदे गठबंधन की सरकार चला रहे हैं. लोकसभा चुनावों में तीनों दलों को जो उम्मीद थी ऐसा नहीं हो पाया. नुकसान बीजेपी को भी हुआ. पिछले लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी डबल डिजिट में भी नहीं पहुंच सकी. 


अजित पवार को भी उम्मीदों के मुताबिक सीटें नहीं मिली. उनकी पार्टी चार सीटों पर चुनाव लड़ी थी और महज एक सीट ही जीत पाई. बारामती सीट से अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार भी चुनाव हार गईं. इस सीट की महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा चर्चा थी क्योंकि यहां से अजित पवार की चचेरी बहन सुप्रिया सुले भी मैदान में थीं. सुप्रिया सुले ने अपनी भाभी को चुनाव लड़ाई में मात दे दी.


महाराष्ट्र में सियासी हलचल, मनोज जरांगे से मिलने पहुंचे अजित गुट के विधायक, क्या है मामला?