NDA Meeting News: बेंगलुरू में जहां विपक्षी दलों की बैठक खत्म हो गई वहीं दिल्ली में एनडीए की बैठक हो रही है. इस बैठक में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार शामिल हुए. उन्होंने बीजेपी के साथ लोकसभा में भी गठबंधन का एलान कर दिया. एनडीए की बैठक में उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हम साथ रहेंगे. साथ मिलकर लोकसभा की ज्यादा सीटें जीतेंगे.


हम लोकसभा की 45 सीटें जीतेंगे- सीएम एकनाथ शिंदे


वहीं सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि एनडीए भविष्य में और मज़बूत होगा महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में 45 सीटों पर चुनकर जीतेंगे. 45 सीटें जीतने के लिए देवेन्द्र फड़णवीस के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. सूत्रों के मुताबिक, इन दोनों नेताओं ने एनडीए की बैठक में 10-10 मिनट तक अपनी बात रखी. बता दें कि महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं.


विपक्षी दलों की बैठक में उद्धव ठाकरे बोले- 'एक फिल्म आई थी मैं हूं ना, उसी तरह हम हैं ना...डरो मत'


गौरतलब है कि महाराष्ट्र में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनावों से पहले बड़ा सियासी उलटफेर पूरे देश ने देखा. अजित पवार ने एनसीपी में बगावत कर दी. इससे शरद पवार की पार्टी में दो फाड़ हो गए. अजित पवार के साथ कुल नौ विधायकों ने महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की सरकार में मंत्री पद की शपथ ली. बीते दिनों में अजित पवार सहित सभी नौ विधायकों को मंत्री पद भी आवंटित कर दिए गए. अजित पवार को वित्त और योजना विभाग का पदभार दिया गया. अजित पवार वित्त मंत्रालय की मांग कर रहे थे.


अब अजित पवार ने साथ लोकसभा चुनाव लड़ने का भी एलान कर दिया है. यानी अजित पवार का शिवसेना और बीजेपी के साथ गठबंधन 2024 तक बरकरार रहने वाला है. दिलचस्प है कि पिछले दिनों में अजित पवार के साथ उनके गुट के विधआयों ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की थी और कोई रास्ता निकालने के लिए कहा था. इस बीच अब अजित पवार ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं और वापसी की गुंजाइश पर एक तरह से विराम लगा दिया है.