Maharashtra News: एनडीए की बैठक आज हो रही है. इसमें शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे दिल्ली पहुंचे. पत्रकारों से बातचीत करते हुए एनसीपी से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि अजित पवार औऱ उनके सहयोगी सरकार में शामिल हुए हैं. परिस्थिति बिल्कुल बदल चुकी है. सरकार पहले से और मजबूत हो गई है. वहीं एनडीए की बैठक पर उन्होंने कहा कि इसमें 38 दल शामिल हो जाएंगे. शिवसेना एनडीए और बीजेपी की बहुत ही पुरानी पार्टनर है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमलोग अभी महाराष्ट्र में काम कर रहे हैं. पीएम मोदी अपने काम के जरिए देश को आगे बढ़ा रहे हैं.
विपक्षी दलों की बैठक पर किया तंज
बेंगलुरू में विपक्षी दलों की बैठक पर सीएम शिंदे ने कहा कि इतने सब मिलकर भी एक नेता नहीं बना पाए. इसी में तो पीएम मोदी की जीत है. उनमें एक मत नहीं है. 2019 और 2014 में भी ये सब एकजुट हुए थे. इन सबका का एक ही एजेंडा है, पीएम मोदी पर आरोप लगाना. ये जितना आरोप लगाएंगे, एनडीए उतनी मजबूत होगी. 2024 में तो रिकॉर्ड टूट जाएगा.
Maharashtra: विपक्षी दलों की बैठक में शामिल हुए शरद पवार, BJP का जिक्र करते हुए दिया ये बड़ा बयान
देश की अर्थव्यवस्था पांचवें नंबर पर पहुंच गई
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले नौ साल में पीएम मोदी के नेतृत्व में जो काम हुआ है पिछले 50-60 सालों में भी कांग्रेस ने उतना नहीं किया है. पीएम मोदी अर्थव्यस्था को ऊंचाई पर लेकर गए हैं. कई देशों की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है लेकिन हमारी 10वें से पांचवें नंबर पर पहुंची है. अपने देश का नाम पूरी दुनिया में बहुत इज्जत से ले रहे हैं. इसके पीछे पीएम मोदी की मेहनत और विजन है.
बता दें कि बेंगलुरू में विपक्षी दलों की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में एनसीपी प्रमुख शरद पवार शामिल हुए. वहीं अजित पवार का एनसीपी का धड़ा एनडीए की बैठख में शामिल होगा, जो महाराष्ट्र सरकार का हिस्सा है.