NDA में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय? महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले एनसीपी और शिवसेना ने बढ़ाई बीजेपी की टेंशन
NDA Seat Sharing Formula: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारी जोरों पर है. महायुति में सीट आवंटन को लेकर सक्रियता दिख रही है, और सभी दल निरीक्षकों की नियुक्ति में लगे हैं.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा और विधान परिषद चुनाव समाप्त हो चुके हैं. अब राज्य में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारी हो रही है. महायुति गठबंधन के दल सीट आवंटन को लेकर सक्रिय हो गए हैं. सभी पार्टियां अपनी शक्ति प्रदर्शन में जुटी हैं. बीजेपी ने 288 सीटों पर तैयारी शुरू कर दी है.
ABP माझा के अनुसार, उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने कहा है कि "उन्हें जितनी सीटें मिलेंगी, वे उन पर लड़ेंगे." एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 93 निर्वाचन क्षेत्रों में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है.
विधायक संजय शिरसाट ने कहा है कि सभी 288 निर्वाचन क्षेत्रों में निरीक्षकों की नियुक्ति होगी. एनसीपी सांसद सुनील तटकरे ने स्पष्ट किया है कि सीट बंटवारे को लेकर महायुति में कोई विवाद नहीं है.
क्या बोले संजय शिरसाट?
शिवसेना के संजय शिरसाट ने कहा कि "NDA गठबंधन में सीट आवंटन को लेकर कोई मतभेद नहीं है." उन्होंने बताया कि अब तक 93 निर्वाचन क्षेत्रों में निरीक्षकों की नियुक्ति की गई है, लेकिन जल्द ही 288 निर्वाचन क्षेत्रों में भी निरीक्षकों की नियुक्ति होगी.
बीजेपी भी 288 निर्वाचन क्षेत्रों में निरीक्षकों की नियुक्ति की योजना बना रही है. अजित पवार की एनसीपी भी 288 निर्वाचन क्षेत्रों में निरीक्षकों की नियुक्ति करेगी.
चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि बीजेपी 288 सीटों पर लड़ने को तैयार है, लेकिन एनडीए गठबंधन के साथ लड़ने का निर्णय अभी भी प्रबल है. उन्होंने कहा कि गठबंधन में उन्हें जितनी सीटें मिलेंगी वे उन पर चुनाव लड़ेंगे, और सहयोगी दलों के लिए बाकी सीटों की तैयारी जारी है. एनसीपी सांसद सुनील तटकरे ने भी इस पर सहमति जताई है कि सीट आवंटन पर कोई असहमति नहीं है.
विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने गठबंधन में सीट बंटवारे पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि प्रत्येक पार्टी अपनी भूमिका और नेताओं को निर्धारित करती है. उन्होंने यह भी पूछा कि पार्टी नारायण राणे को कितना महत्व देती है ये देखना होगा.
ये भी पढ़ें: शरद पवार का बड़ा बयान, '...कहीं मणिपुर जैसी स्थिति महाराष्ट्र में भी न हो जाए', अब संजय राउत ने क्या कहा?