NEET Paper Leak Case: मुंबई के साकीनाका में कोचिंग और नीट एग्जाम के बाद एडमिशन काउंसलिंग सेंटर चलाने वाला शख्स फरार हो गया है. दरअसल पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि आखिर इस शख्स का नीट धांधली मामले से क्या संबंध है. 


मुंबई के साकीनाका इलाके में कोचिंग चलाने वाले शख्स ने कल अपने स्टाफ को छुट्टी दे दी. आज स्टाफ ऑफिस पहुंचा तो सेंटर का मालिक फरार था. 60 से ज्यादा कर्मचारी सेंटर में करते हैं. 


ऑफिस के 40 से ज्यादा कंप्यूटर और लैपटॉप सहित सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी दफ्तर में नहीं हैं. स्टाफ का कहना है सेंटर के मालिक ने अपना नाम आदित्य देशमुख बताया था. अब स्टाफ को संदेह है कि आदित्य देशमुख असली नाम है या नहीं. साकीनाका के एयरोसिटी में दो बड़े दफ्तर खोल रखे थे.


मुंबई पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस केस का नीट धांधली मामले से कोई संबंध है या नहीं. पुलिस पता लगा रही है कि क्या कर्ज में डूबे काउंसलिंग सेंटर का मालिक पैसे की वजह से लापता है या महाराष्ट्र के लातूर नीट पेपर लीक केस की जांच सीबीआई को सौंपने के बाद से फरार शख्स का कोई संबंध है?


ये भी पढ़ें


मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई में सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, बजट में अजित पवार का बड़ा ऐलान