Latur NEET Paper Leak Case: मुंबई में NEET काउंसलिंग सेंटर चलाने वाले अमित देशमुख को कर्नाटक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. देशमुख रातों-रात दफ्तर को बंद कर गायब हो गए थे. हालांकि उन्हें किसी अन्य मामले में अभी गिरफ्तार किया गया है, और इसका NEET मामले से कोई डायरेक्ट कनेक्शन अभी नहीं मिला है.


लातूर नीट पेपर लीक मामला 
लातूर पुलिस की जांच में पता चला कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से 14 एडमिट कार्ड मिले हैं जिसमे से 8 एडमिट कार्ड बिहार के हैं. इन 8 एडमिट कार्ड्स में से 7 बीड के बच्चे हैं तो एक बच्चा लातूर का है. 


मामले की जांच में जिस तरह से एग्जाम सेंटर दूसरे राज्य में लेने में बीड के विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा है इस वजह से अब एजेंसियों का फोकस लातूर से ज्यादा बीड बताया जा रहा है. पुलिस लातूर के शिक्षकों के बीड कनेक्शन की जांच कर रही है. इस बीच दलालों की भी तलाश जारी है.


सूत्रों ने बताया कि कई दलाल हैं जो नीट के विद्यार्थियों को फोन कर उन्हें पूछते थे कि उन्हें किस मेडिकल कॉलेज में एडमिशन चाहिए उसके हिसाब से उन्हें नंबर दिलवाएंगे, इन दलालों के निशाने पर खासकर रिपीटर यानी कि वो विद्यार्थी होते थे जो दुबारा नीट की परीक्षा में बैठने वाले होते थे. 


पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे पता लगा रहे हैं कि ये दलाल कौन हैं उनके कितने नंबर विद्यार्थियों के पास है और कैसे इन दलालों को बड़ी आसानी से नीट की परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों का नंबर मिलता था.


इस बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सीबीआई आरोपियों को पकड़ रही है. किसी को नहीं छोड़ा जाएगा. एनटीए से लोगों को हटाया गया है, वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है.


ये भी पढ़ें: Hemant Soren Bail: हेमंत सोरेन की जमानत पर उद्धव ठाकरे की पार्टी का आया बयान, 'इस देश की एजेंसी मोदी-शाह...'