NEET UG 2024 Topper Maulik Patel: मुंबई के घाटकोपर निवासी मौलिक पटेल ने NEET UG 2024 परीक्षा में 720 में से 715 अंक हासिल करके 290वीं रैंक हासिल की है. मौलिक पटेल के लिए ये सफर आसान नहीं रहा.


कैंसर से पीड़ित होने के बावजूद मौलिक पटेल ने एक ही प्रयास में नीट 2024 पास कर ली है. पटेल को कैंसर का तब पता चला जब वो 12वीं क्लास में थे. बाद में जब उन्होंने डॉ. को दिखाया और टेस्ट रिपोर्ट सामने आई तो कैंसर की पुष्टि हुई.


कैंसर होने की बात सामने आने के बाद जल्द से जल्द मौलिक का इलाज शुरू किया गया. कैंसर से जूझने और 23 कीमोथैरेपी सेशन और 31 रेडिएशन ट्रीटमेंट के बाद भी मौलिक पटेल ने नीट की परीक्षा में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया है. मौलिक ने बताया कि जीव विज्ञान उनका पसंदीदा विषय है. जब इलाज शुरू हुआ, तब उनका कैंसर अडवान्सड स्टेज (Advanced Stage) में था.


मुंबई के घाटकोपर में रहने वाले 18 वर्षीय मौलिक पटेल दृढ़ता और दृढ़ संकल्प के प्रतीक हैं. एक साधारण महाराष्ट्रीयन परिवार से आने वाले मौलिक की यात्रा अटूट समर्पण और सभी बाधाओं के बावजूद सपनों को पूरा करने का एक शक्तिशाली प्रमाण है.


नवंबर 2023 तक, PET स्कैन से पता चला कि ट्यूमर 2 सेंटीमीटर तक कम हो गया था और उसमें कैंसर कोशिकाएं नहीं थीं. अप्रैल 2024 तक उनकी सभी टेस्ट रिपोर्ट सामान्य थीं, जो उनके ठीक होने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुई. मौलिक वर्तमान में 23 कीमोथैरेपी सेशन और 31 रेडिएशन फ्रैक्शन के बाद कैंसर मुक्त हैं. ट्यूमर को हटाने के लिए मौलिक की जून 2022 में एक बड़ी सर्जरी की गई थी.


कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट (स्नातक) में कथित विसंगतियों की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की है. कई छात्रों ने परीक्षा में अंकों को बढ़ाने का आरोप लगाया था.


ये भी पढ़ें: PFI से जुड़े 3 लोगों को HC से नहीं मिली बेल, कहा- 'भारत को इस्लामिक देश में बदलने की साजिश रची'