NEET UG Paper Leak Row: महाराष्ट्र की लातूर पुलिस भी पेपर लीक मामले में FIR दर्ज करने जा रही है.  NEET-UG का पेपर लीक मामले में महाराष्ट्र कनेक्शन की जांच अब महाराष्ट्र पुलिस ने शुरू कर दिया है. बिहार और गुजरात के बाद महाराष्ट्र पुलिस भी FIR दर्ज कर NEET- UG पेपर लीक की जांच शुरू करने जा रही है. बता दें कि महाराष्ट्र ATS ने अबतक दो शिक्षकों से इस संदर्भ में पूछताछ की है.


NEET UG परीक्षा 2024 के प्रश्नपत्र लीक होने और परीक्षा के संचालन में अनियमितताओं को लेकर चल रहे विवाद के बीच, इस मामले में महाराष्ट्र में दो शिक्षकों को हिरासत में लिया गया है. बिहार के बाद महाराष्ट्र दूसरा राज्य है जहां NEET मेडिकल प्रवेश परीक्षा पेपर लीक मामले में लोगों को हिरासत में लिया गया है.


NEET UG परीक्षा में धांधली को लेकर छात्रों में आक्रोश


NEET परीक्षा में कथित धांधली को लेकर छात्रों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. नीट को फिर से कराने की मांग के लिए छात्र एक बार फिर सड़क पर उतर चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक परीक्षा फिर से कराने की मांग को लेकर नीट अभ्यर्थियों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध-प्रदर्शन किया. बता दें कि केंद्र सरकार ने नीट में हुई कथित धांधली की जांच सीबीआई को सौंप दी है और एनटीए के डीजी को भी पद से हटा दिया. 'सॉल्वर गिरोह' की संदिग्ध भूमिका को लेकर पूछताछ की जा रही है. 


इससे पहले शनिवार को केंद्र को सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में, बिहार सरकार की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने कहा कि उसकी जांच एनईईटी-यूजी परीक्षा में स्पष्ट रूप से पेपर लीक की तरफ इशारा करती है. केंद्र सरकार ने ईओयू से रिपोर्ट मांगी थी, जिसने 5 मई को परीक्षा के तुरंत बाद चार परीक्षार्थियों सहित 13 लोगों की गिरफ्तारी के बाद जांच अपने हाथ में ले ली थी. इस मामले में आरोपियों की गिरफ़्तारियां 7 मई को सार्वजनिक हुईं थी. 


ये भी पढ़ें:


मीरा रोड नगर निगम की बड़ी लापरवाही! बायोगैस के खुले गड्ढे में गिरने से 5 साल के बच्चे की मौत, मामला दर्ज