Omicron Cases in Maharashtra: देश में ओमिक्रोन मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. देश में कुल 28 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रोन के मरीज सामने आ चुके हैं. बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या 5,488 हो गई है. जिसमें से 2,162 कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित ठीक हो चुके हैं. हालांकि ध्यान देने वाली बात ये है कि करीब 50 फीसदी ओमिक्रोन के केस देश के तीन राज्यों महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली से ही सामने आए हैं. 


महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा
देश में कुल 5,488 कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या करीब 50 फीसदी महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली में मिले हैं. महाराष्ट्र में अभी तक कुल 1,367 ओमिक्रोन संक्रमित पाए जा चुके हैं. महाराष्ट्र में मिले इन मरीजों में से 734 ठीक होकर वापस घर जा चुके हैं. इसके बाद राजस्थान का नंबर आता है, जो जहां ओमिक्रोन के 792 संक्रमित पाए जा चुके हैं. राजस्थान में मिले इन संक्रमितों में से 510 मरीज ठीक हो गए हैं. जबकि दिल्ली में ओमिक्रोन के अबतक 549 संक्रमित मिले हैं. हालांकि इन संक्रमितों में से अभी केवल 57 मरीज ही ठीक हुए है. 



तीनों राज्यों में 2,652 मरीज
अगर ओमिक्रोन संक्रमितों का कुल आंकड़ा देखा जाए तो 5,488 संक्रमितों में से महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली में ही 2,652 मरीज यहीं मिले हैं. जो कि कुल आंकड़े का करीब 50 फीसदी है. हालांकि इन तीन राज्यों में सबसे ज्यादा ओमिक्रोन मरीजों में से 1303 मरीज ठीक हो गए हैं. इन संक्रमितों के ठीक होने की सबसे कम दर दिल्ली में है. इन तीन राज्यों के अलावा सबसे ज्यादा ओमिक्रोन संक्रमित मरीज केरल में 486, कर्नाटक में 479, पश्चिम बंगाल में 294 संक्रमित मिले हैं. बता दें कि ओमिक्रोन का पहला मामला भारत में मुबंई में ही पाया गया था. 


ये भी पढ़ें-


Haryana Coronavirus Update: हरियाणा में और ज्यादा बढ़ा कोरोना का कहर, 6,883 नए मामले आए, तीन की मौत


Corona: महाराष्ट्र, दिल्ली और यूपी में कोरोना के बढ़ते मामले चिंताजनक, जानें तीनों राज्यों में कोरोना के ताजा हालात