न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर बैन, BJP नेता किरीट सोमैया बोले, 'अगर किसी का लॉकर...'
New India Co operative Bank : RBI के द्वारा न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर प्रतिबंध लगाने के बाद बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने जमाकर्ताओं को ₹5 लाख तक की बीमा सुरक्षा मिलने की बात कही है.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने मुंबई के न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर प्रतिबंध लगा दिए हैं. ये पाबंदियां बैंक की आर्थिक स्थिति में सुधार होने तक जारी रहेंगी. इस फैसले के बाद ग्राहकों में चिंता बढ़ गई है. बीजेपी नेता किरीट सोमैया और संजय उपाध्याय ने लोगों से धैर्य रखने की अपील की है.
जमाकर्ताओं को मिलेगा 5 लाख तक का बीमा
किरीट सोमैया ने बताया कि बैंक में जमा ₹5 लाख तक की राशि बीमा के तहत सुरक्षित है. अगर किसी का लॉकर बैंक में है, तो उसे अपना सामान वापस लेने की अनुमति दी जाएगी. उन्होंने कहा कि बैंक को नुकसान पहुंचाने वाले दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बीजेपी विधायक संजय उपाध्याय ने भी कहा कि 90% खातों में जमा राशि ₹5 लाख से कम होगी, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है. जिन लोगों की जमा राशि ₹5 लाख से अधिक है, उनके लिए RBI उचित समाधान निकालेगा.
ग्राहकों में बढ़ी चिंता, कई पहुंचे बैंक
RBI की पाबंदी के बाद महाराष्ट्र के कई जिलों में न्यू इंडिया बैंक के ग्राहक बैंक शाखाओं में पहुंचकर अपने पैसों के बारे में जानकारी लेते दिखे. ठाणे जिले में बैंक के बाहर लोगों की भीड़ देखी गई.
एक महिला ग्राहक ने कहा, "हमें एक महीने के अंदर अपने पैसे वापस चाहिए. रोजमर्रा के खर्च के लिए पैसे कहां से लाएंगे? हर महीने ₹30,000-₹40,000 का खर्च होता है, जिसमें फ्लैट का मेंटेनेंस ही ₹15,000-₹20,000 है." एक अन्य ग्राहक किशोर शांताराम ने कहा, "मेरा खाता 1992 से है. बैंक ने कोई सूचना नहीं दी. यह मेरा सैलरी अकाउंट है. अगर पैसे नहीं मिले तो मैं बर्बाद हो जाऊंगा."
RBI के इस फैसले के बाद ग्राहक अपने खातों से पैसे नहीं निकाल सकते. साथ ही, बैंक नए लोन नहीं दे सकता, जमा राशि स्वीकार नहीं कर सकता और फिक्स्ड डिपॉजिट पर भी रोक लगी हुई है. अब ग्राहकों को इंतजार है कि RBI आगे क्या कदम उठाता है और कब उन्हें राहत मिलती है.
ये भी पढ़ें- न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक में फंसा पैसा तो भावुक ग्राहक बोले- 'मेरी बेटी की शादी है अब...' पढ़ें पूरी आपबीती
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
