New Parliament Inauguration: नए संसद के उद्घाटन समारोह पर सियासत जारी है. पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों नए संसद भवन का उद्घाटन कराए जाने को विपक्ष राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अपमान बता रहा है. इसी बीच अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने संसद भवन के उद्घाटन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वे (विपक्ष) इस बात से परेशान है कि पीएम मोदी ने वो किया है जो वे (विपक्ष) नहीं कर सके, उन्हें पीएम मोदी से परेशानी है.


'विपक्ष को केवल पीएम मोदी से परेशानी है'
अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने कहा, "पुरानी संसद अंग्रेजों ने बनाई थी लेकिन नई संसद के पीछे का दिमाग और काम भारतीयों का है और मुझे समझ नहीं आता कि विपक्ष इतने मुद्दे क्यों बना रहा है. विपक्ष इस बात से परेशान है कि पीएम मोदी ने वो किया है जो वे (विपक्ष) नहीं कर सके, उन्हें पीएम मोदी से परेशानी है."


संसद भवन के उद्घाटन समारोह में जाने को लेकर उन्होंने कहा कि हम पूरे दिल और इच्छा के साथ उद्घाटन समारोह में जाएंगे और जो नहीं जा पा रहे हैं वह टीवी के सामने बैठकर उस पवित्र मंदिर के उद्घाटन को देखेंगे.


21 विपक्षी दलों ने किया संसद के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार
बता दें कि 21 विपक्षी दलों ने एक सुर में  नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का यह कहते हुए बहिष्कार किया है कि इस समारोह में राष्ट्रपति को ना बुलाना उनका अपमान है. विपक्ष का कहना है कि राष्ट्रपति संसद का मुखिया होता है और मोदी सरकार आदिवासी और महिला विरोधी है, इसी वजह से राष्ट्रपति मुर्मू को इस कार्यक्रम से दूर रखा जा रहा है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे.


यह भी पढ़ें: Maharashtra: नई संसद भवन पर प्रकाश आंबेडकर बोले- '2024 में BJP को हराकर दोबारा से पार्लियामेंट का...'