New Parliament Building: नई संसद के उद्घाटन कार्यक्रम पर शरद पवार ने उठाए सवाल, बोले- 'मैं चिंतित हूं कि...'
New Parliament Inauguration: शरद पवार ने कहा- 'मैंने सुबह कार्यक्रम देखा. मुझे खुशी है कि मैं वहां नहीं गया. वहां जो कुछ हुआ उसे देखकर मैं चिंतित हूं कि क्या हम देश को पीछे ले जा रहे हैं?'
New Parliament Building Inauguration: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा कि उन्होंने रविवार सुबह नई संसद का उद्घाटन समारोह देखा और इस बात से खुश हैं कि वह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. शरद पवार का यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई सदन राष्ट्र को समर्पित करने के बाद आया है.
शरद पवार ने आगे कहा, 'मैंने सुबह कार्यक्रम देखा. मुझे खुशी है कि मैं वहां नहीं गया. वहां जो कुछ हुआ उसे देखकर मैं चिंतित हूं कि क्या हम देश को पीछे ले जा रहे हैं? क्या यह आयोजन सीमित लोगों के लिए ही था?'
इतना ही नहीं, शरद पवार से पहले सुप्रिया सुले ने भी नई संसद के उद्घाटन पर रिएक्शन देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में विपक्षी दल शामलि नहीं थे. ऐसे में इसे 'अधूरा आयोजन' माना जाना चाहिए. सुप्रिया सुले का कहना है कि विपक्ष के बिना इस आयोजन को संपन्न कराने का मतलब है कि देश में लोकतंत्र नहीं बचा है.
मंत्रोच्चारण के साथ किया गया नई संसद का उद्घाटन
गौरतलब है कि रविवार 28 मई की सुबह नए संसद भवन का उद्घाटन किया गया और इस दौरान ऐतिहासिक सेंगोल को लोकसभा कक्ष में स्थापित किया गया. वहीं, पारंपरिक पोशाक पहने, पीएम मोदी संसद परिसर के गेट नंबर 1 से अंदर गए और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने उनका स्वागत किया.
इसके बाद कर्नाटक के श्रृंगेरी मठ के पुजारियों ने वैदिक मंत्रोच्चारण किए और इसी बीच आशीर्वाद के लिए देवताओं का आह्वान 'गणपति होमम' से किया गया. पीएम मोदी ने गणपति होमम का मंत्रोच्चारण किया. प्रधानमंत्री ने सेंगोल के सामने दंडवत प्रणाम किया और हाथ में पवित्र राजदंड लेकर तमिलनाडु के विभिन्न 'अधिनम' के महायाजकों से आशीर्वाद मांगा.
इस अवसर पर राजनाथ सिंह, अमित शाह, एस जयशंकर, अश्विनी वैष्णव, मनसुख मंडाविया और जितेंद्र सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई केंद्रीय मंत्री उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें: New Parliament Building: संसद भवन को 'ताबूत' कहने वाले RJD के बयान से नाराज CM शिंदे, बोले- 'ऐसे लोगों को तो...'