New Parliament Building Leaks News: दिल्ली में बुधवार को भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव हो गया. यहां तक की देश का नया संसद भवन भी इससे अछूता नहीं रहा. नए संसद भवन की छत से भी बारिश के दौरान पानी टपकता हुआ दिखाई दिया. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस मुद्दे पर अब सियासत गरमाती जा रही है. इसी कड़ी में शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी की प्रतिक्रिया आई है.


सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि नामी गिरामी पार्लियामेंट बनाया गया था. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जिसका उद्घाटन हुआ था. जिस तरीके से इस संसद में सांसदों के लिए नेचुरल स्वीमिंग पुल की सुविधा प्राप्त कराई है, उसके बारे में तो देश भर में चर्चा होनी चाहिए. जैसे ही हम संसद से बाहर निकले यहां पूरा पानी भरा हुआ था. नेशनल पार्लियामेंट जो देश की आन बान शान होनी चाहिए उसमें पानी भर सकता है तो दिल्ली की जनता का दुख-दर्द समझ सकती हूं. 


कांग्रेस ने भी खड़े किए सवाल
नए संसद भवन में बारिश का पानी आने को लेकर कांग्रेस ने भी सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस सांसद मणिकम टैगो ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि 'बाहर पेपर लीकेज, संसद में वाटर लीकेज. राष्ट्रपति द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली संसद की लॉबी में पानी का लीकेज चौंकाने वाला है. इसका निर्माण पूरा होने के महज एक साल बाद ही ऐसा हो रहा है. सांसद ने इसे गंभीर मुद्दा बताते हुए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.


वहीं समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव की भी मामले पर प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि इस नई संसद से अच्छी तो वो पुरानी संसद थी, जहां पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे. क्यों न फिर से पुरानी संसद चलें, कम-से-कम तब तक के लिए, जब तक अरबों रुपयों से बनी संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम चल रहा है. जनता पूछ रही है कि भाजपा सरकार में बनी हर नई छत से पानी टपकना, उनकी सोच-समझकर बनायी गयी डिज़ाइन का हिस्सा होता है या फिर..


यह भी पढ़ें: Satara News: प्रेमिका को पहले मिलने बुलाया फिर बिल्डिंग से दिया धक्का, हुई दर्दनाक मौत, सामने आई ये वजह