Cordelia Cruise Ship Drug Case: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स के मामले में अब नया मोड़ आ गया है. हाल ही में एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट सौंपी है जिसमें आर्यन खान के खिलाफ कोई ठोस सबूत न मिलने की बात कही जा रही है. इसे लेकर अब एसआईटी प्रमुख एनसीबी के डीडीजी (संचालन) संजय सिंह ने कहा है कि फिलहाल मामले की जांच जारी है और किसी भी निर्णय पर पहुंचना जल्दबाजी होगी. 


लगातार मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा था कि आर्यन खान के खिलाफ कोई भी सबूत नहीं मिला है, इसे लेकर अब एसआईटी प्रमुख की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा, ''ये सच नहीं हैं, सिर्फ अटकलें हैं. प्रकाशित होने से पहले इस तरह के बयानों को एनसीबी के साथ क्रॉस-चेक नहीं किया गया था. जांच अभी पूरी नहीं हुई है, अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी''.






रिपोर्ट्स में किया गया था ये दावा


एनसीबी की मुंबई इकाई के आरोपों के विपरीत, एसआईटी की जांच को लेकर कई दावे किए जा रहे थे. 


- आर्यन खान के पास कभी भी ड्रग्स नहीं था, इसलिए उसका फोन लेने और उसकी चैट की जांच करने की कोई आवश्यकता नहीं थी.


- चैट से यह नहीं पता चलता कि खान किसी अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का हिस्सा था.


- छापे की वीडियो-रिकॉर्डिंग नहीं की गई थी जैसा कि एनसीबी मैनुअल द्वारा अनिवार्य किया गया था.


- मामले में गिरफ्तार किए गए कई आरोपियों के पास से बरामद नशीली दवाओं को एकल बरामदगी के रूप में दिखाया गया है.


हालांकि रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि एसआईटी जांच पूरी नहीं हुई है और एनसीबी के महानिदेशक एस एन प्रधान को अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंपने में कुछ महीने लग सकते हैं. एक अधिकारी ने कहा कि अंतिम निर्णय से पहले एक कानूनी राय ली जाएगी, विशेष रूप से इस पहलू पर कि क्या खान पर उपभोग के लिए आरोप लगाया जा सकता है, भले ही वह कोई ड्रग्स नहीं ले रहा हो.


यह भी पढ़ें


Maharashtra Budget Session: महाराष्ट्र के बजट सत्र में गतिरोध कम होने के संकेत नहीं, विपक्ष ने किया सीएम की टी पार्टी का बहिष्कार


Maharashtra: Anil Deshmukh की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, कोर्ट ने दी CBI को बयान भी दर्ज करने की अनुमति


PMC Bank Scam: पीएमसी बैंक घोटाले मामले में नहीं मिली Kirit Somaiya के बेटे को जमानत, Sanjay Rau बोले- पिता-पुत्र जाएंगे जेल