Maharashtra News: नए साल के जश्न के दौरान मुंबई में पुलिस पूरी तरह से तैनात रहेगी. 8 अपर पुलिस आयुक्त, 29 पुलिस उपायुक्त, 53 सहायक पुलिस आयुक्त, 2184 पुलिस अधिकारी और 12 हजार पुलिस प्रवर्तक गश्त पर रहेंगे. यह जानकारी राज्य के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने दी. उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस सक्षम है. मुंबई को दुनिया का सबसे सुरक्षित शहर माना जाता है.


एबीपी माझा की रिपोर्ट के मुताबिक योगेश कदम ने कहा कि हमें विश्वास है कि पुलिस उस छवि को बरकरार रखेगी. मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशासन को सुरक्षा को लेकर निर्देश दिए हैं. कदम ने कहा कि नए साल की सुरक्षा के लिए 12,000 पुलिस कर्मी होंगे, जबकि महिला पुलिस भी तैनात रहेंगी. नए साल का स्वागत करने के लिए मुंबईकरों को कोई दबाव महसूस नहीं करना चाहिए. कदम ने कहा कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए तैयार है.


ड्रग्स पार्टी पर रहेगी खास नजर


मंत्री कदम ने ड्रग स्कैंडल पर कहा कि वह एक दिन में खत्म नहीं होगा. कदम ने कहा कि निजी पार्टियों में बड़े पैमाने पर नशीली दवाओं का सेवन हो रहा है और इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. ड्रग्स पार्टियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. कदम ने कहा कि चाहे एक ग्राम हो या इससे ज्यादा, कार्रवाई होगी. कदम ने कहा कि विक्रेता और खरीदार दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ अभियान


कदम ने कहा कि नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान जारी रहेगा. 800 वाहन जब्त किए गए हैं. कुछ महीनों में सारी जिम्मेदारी पुलिस पर डालने से काम नहीं चलेगा. एटीसी और नारकोटिक्स पुलिस रेव पार्टियों या अन्य गुप्त पार्टियों पर नजर रखेगी कि जनता भी जिम्मेदारी से व्यवहार करें. कदम ने यह भी कहा कि मेरे पास गृह विभाग का महत्वपूर्ण लेखा-जोखा है और युवाओं को इस जाल से निकालने के लिए नए साल में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करूंगा.
 


मंत्री ने बताया कि परिवहन विभाग की ओर से ड्रंक एंड ड्राइव का विशेष अभियान चलाया जा रहा है. कदम ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर अशांति फैलाने, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार, शराब की अनाधिकृत बिक्री, नशीली दवाओं की बिक्री या सेवन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें- Mumbai Weather: धुंध की चादर में लिपटी मुंबई, सर्दी में हवा हुई और जहरीली, अचानक प्रदूषण बढ़ने की क्या है वजह?