गेटवे ऑफ इंडिया से वर्सोवा तक, मुंबई में नए साल को लेकर कड़ी सुरक्षा, सादी वर्दी में पुलिस रखेगी नजर
Happy New Year 2025: साल 2024 की समाप्ति और 2025 के आगाज पर मुंबई कई स्थानों पर जश्न की तैयारी है. इस जश्न में खलल ना पड़े इसलिए मुंबई पुलिस ने भी सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली है.
Mumbai News: मुंबई में नए साल के जश्न को देखते हुए 14000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव, गिरगांव चौपाटी, बांद्रा बैंडस्टैंड, जुहू और वर्सोवा समुद्र तट जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर बड़ी संख्या में भीड़ जुटने की संभावना है. विभिन्न होटलों, रेस्तरां और मॉल में बुधवार सुबह तक जश्न जारी रहेगा.
पुलिस ने किसी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए कड़ी चौकसी की व्यवस्था की है. 12000 पुलिस कॉन्स्टेबल, 2184 ऑफिसर, 53 असिस्टेंट कमिश्नर, 29 डिप्टी कमिश्नर और आठ अतिरिक्त कमिश्नर रैंक के अधिकारियों को विशेष व्यवस्था के तहत तैनात किया गया है.
सीसीटीवी कैमरे से रखी जाएगी जश्न पर नजर
पुलिसकर्मी सादी वर्दी में भीड़भाड़ वाले इलाके पर नजर रखेंगे. नए साल के जश्न को कई स्थानों पर सीसीटीवी के जरिए मॉनिटर किया जाएगा. स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स, क्विक रिस्पॉन्स टीम, बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड, दंगा नियंत्रण और होमगार्ड के प्लाटून की तैनाती की जाएगी.
सभी महत्वपूर्ण मार्गों पर नाकेबंदी की जाएगी और गश्ती बढ़ाई जाएगी. ड्रंक एंड ड्राइविंग पर रोक लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस अभियान चलाएगी. छेड़छाड़ करने वालों या महिलाओं को परेशान करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अवैध शराब बेचने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी.
मुंबई-गोवा हाईवे पर रेंग रहा ट्रैफिक
उधर, मुंबई-गोवा हाईवे पर इस वक्त भारी ट्रैफिक है. नए साल के जश्न के कारण लोग मुंबई-गोवा हाईवे पर यह स्थिति पैदा हुई है तो दूसरी तरफ सड़क के निर्माण के कारण भी लोगों को दिक्कतें आ रही है. नए साल का जश्न मनाने के लिए लोग गोवा और अलीबाग के लिए निकल रहे हैं. मुंबई के नजदीक लोनेरे, मानगांव और इंदापुर पॉइनाड में सोमवार को भारी ट्रैफिक जाम लगा रहा. निर्माण कार्य के कारण भी कई सड़कों पर जाम की स्थिति है. हाईवे और स्थानीय पुलिस ट्रैफिक जाम की स्थिति से निपटने के लिए और जोर लगा रही है.
ये भी पढ़ें- 'राहुल-प्रियंका गांधी को चुनाव में सपोर्ट करने वाले राष्ट्र विरोधी', नितेश राणे का फिर विवादित बयान