Maharashtra: NHAI ने लगभग 100 घंटे में बना डाला इतना लंबा हाइवे, गिनीज बुक में दर्ज हो गया नाम
Amravati-Akola Highway Strech को महज 105 घंटे और 33 मिनट ने पूरा कर NHAI ने पूरी दुनिया में नया रिकॉर्ड बना डाला है. इसकी जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्राधिकरण को बधाई दी है.
![Maharashtra: NHAI ने लगभग 100 घंटे में बना डाला इतना लंबा हाइवे, गिनीज बुक में दर्ज हो गया नाम nhai makes new Guinness World Record by making highway stretch between amravati and akola nitin gadkari Maharashtra: NHAI ने लगभग 100 घंटे में बना डाला इतना लंबा हाइवे, गिनीज बुक में दर्ज हो गया नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/08/4ae06f7620b445908e90ad0b4b14161e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NHAI New Record In Maharashtra: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने मंगलवार को एक नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया. दरअसल प्राधिकरण ने पांच दिनों से भी कम समय में NH-53 राजमार्ग पर एक ही लेन में 75 किलोमीटर लगातार सड़क निर्माण करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. यहा रिकॉर्ड महाराष्ट्र (Maharashtra) में अमरावती (Amravati) और अकोला (Akola) के बीच का मार्ग पर 105 घंटे 33 मिनट के रिकॉर्ड समय में पूरा हुआ. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी साझा की. उन्होंने हाईवे की एक तस्वीर और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट भी पोस्ट किया.
एक वीडियो संदेश जारी करते हुए केंद्रीय मंभी नितिन गडकरी ने ट्विटर पर लिखा कि पूरे देश के लिए यह गर्व का क्षण है. उन्होंने कहा कि हमारी असाधारण NHAI टीम को बधाई देते हुए बहुत खुशी हो रही है. इस उपलब्धि पर कंसल्टेंट्स एंड कंसेशनेयर, राजपथ इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड को उन्होंने बधाई दी.
Pandavakda Dam: मॉनसून के दौरान पर्यटकों के लिए बंद रहेगा पांडवकड़ा डैम, जानिए वजह
इस काम में लगे थे इतने कर्मचारी
बता दें कि इस खंड का निर्माण निजी ठेकेदार राजपूत इंफ्राकॉन द्वारा किया गया था. अमरावती-अकोला राजमार्ग का निर्माण शनिवार सुबह छह बजे शुरू हुआ और मंगलवार को पूरा हुआ. NH-53 राजमार्ग भारत के खनिज समृद्ध क्षेत्र से होकर गुजरता है. यह कोलकाता, रायपुर, नागपुर, अकोला, धुले और सूरत जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ता है. इससे पहले, रिकॉर्ड 27 फरवरी, 2019 को कतर के लोक निर्माण प्राधिकरण ASHGHAL के पास था. वह सड़क अल-खोर एक्सप्रेसवे का हिस्सा थी और इस कार्य को पूरा करने में 10 दिन लगे थे. रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 800 कर्मचारी और 700 मजदूर इसके निर्माण में शामिल थे. इससे पहले भी राजपूत इंफ्राकॉन ने 24 घंटे में सांगली और सतारा के बीच सड़क बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)