NIA Raid In Maharashtra: महाराष्ट्र के अमरावती और भिवंडी इलाके में दो दिनों से NIA की रेड चल रही है और इस मामले में अमरावती से एक शख्स, भिवंडी से एक शख्स और संभाजी नगर से भी एक शख्स को हिरासत में लिया गया है. स्थानीय पुलिस ने भी पुष्टि की है कि NIA की टीम उनके संपर्क में है. देश विरोधी गतिविधियों में शामिल कुछ लोगो की शिनाख्त NIA ने की थी. ये लोग लंबे समय से NIA की रडार पर थे.
इसलिए उन्हें हिरासत में लेकर अभी सिर्फ पूछताछ की जा रही है. ये तीनों ही पाकिस्तानी एजेंसियों और आतंकी संगठनों के संपर्क में थे. उनका मकसद क्या था और क्यों संपर्क में थे? क्या साजिश रची जा रही थी और कितने लोग इसमें शामिल है? इस पर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है.
अक्टूबर 2024 में एनआईए ने 26 जगहों पर की छापेमारी
एनआईए ने जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) कांस्पीरेसी मामले में अक्टूबर 2024 महीने में पूरे भारत में की गई छापेमारी के दौरान जैश के एक सदस्य को गिरफ्तार किया था. इस छापेमारी में आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई थी. NIA ने इस मामले में असम, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में 26 स्थानों पर पहले छापेमारी करने के बाद शेख सुल्तान सलाह उद्दीन अयूबी उर्फ अयूबी को पकड़ा था. आरोपी को षड्यंत्र के मामले में आरसी-13/2024/एनआईए/डीएलआई में उसकी आपत्तिजनक भूमिका के कारण गिरफ्तार किया गया था.
छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक चीजें बरामद
तलाशी के दौरान एनआईए की टीमों ने कई आपत्तिजनक दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, पर्चे और पत्रिकाएं जब्त की. संदिग्ध जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े व्यक्तियों को कट्टरपंथी बनाने में लगे हुए थे और वे आतंकवाद से संबंधित प्रचार प्रसार करने और जैश-ए-मोहम्मद से प्रेरित होकर जमात संगठन में युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और भर्ती करने में लगे हुए थे.
एनआईए की जांच से पता चला है कि ये संदिग्ध युवाओं को पूरे भारत में हिंसक आतंकी हमले करने के लिए प्रेरित करने में शामिल थे. इसके पहले एनआईए द्वारा आज जिन परिसरों की तलाशी ली गई, वे गोलपारा (असम), औरंगाबाद (महाराष्ट्र), जालना (महाराष्ट्र), मालेगांव (महाराष्ट्र), मेरठ (उत्तर प्रदेश), सहारनपुर (उत्तर प्रदेश), दिल्ली, बारामुल्ला (जम्मू-कश्मीर), पुलवामा (जम्मू-कश्मीर) और रामबन (जम्मू-कश्मीर) में स्थित थे.
यह भी पढ़ें- महाकुंभ यात्रियों के लिए रेलवे की बड़ी सौगात, तीन हजार महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला