Pune News: ISIS से जुड़े होने के शक में NIA ने की छापेमारी, 4 संदिग्धों को किया गिरफ्तार
Pune News: NIA ने देश में आतंकवादी हमलों की साजिश रचने और प्रतिबंधित ISKP की गतिविधियों के तहत आईएसआईएस आतंकवादी संगठन (ISIS) की विचारधारा का प्रचार करने के मामले में एक संदिग्ध मकान की तलाशी ली.
Pune News: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (National Investigation Agency) ने देश में आतंकवादी हमलों की साजिश रचने और प्रतिबंधित इस्लामिक स्टेट खुरसान प्रांत (Banned Islamic State Khorasan Province) की गतिविधियों के तहत आईएसआईएस आतंकवादी संगठन (ISIS terrorist organization) की विचारधारा का प्रचार करने के मामले में एक संदिग्ध मकान की तलाशी ली.
प्रमुख जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि पुणे के खोंधवा निवासी तल्हा खान (38) के आवास पर तलाशी ली गई. एनआईए (NIA) अधिकारी ने कहा कि दिल्ली के जामिया नगर के ओखला विहार से कश्मीरी दंपति जहांजैब सामी वानी और उनकी पत्नी हिना बशीर बेग की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस के लोधी कॉलोनी के स्पेशल सेल ने मामला दर्ज किया था.
अधिकारी ने कहा कि दंपति का संबंध आईएसकेपी से था, जो एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन है और आईएसआईएस का एक हिस्सा है. दंपति को राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल पाया गया. अधिकारी ने कहा कि वे अब्दुल्ला के संपर्क में भी पाए गए. बासित एनआईए के एक अन्य मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि चार आरोपियों अब्दुल्ला बासित, सादिया अनवर शेख, नबील सिद्दीक खत्री और अब्दुर रहमान को गिरफ्तार किया गया है.
एनआईए अधिकारी ने कहा कि संदिग्ध तल्हा खान के परिसरों की तलाशी के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए हैं. मामले में आगे की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें
International Womens Day: मुंबई पुलिस का महिला कर्मियों को तोहफा, कम किए गए काम करने घंटे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)