Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले एनसीपी के अजित पवार गुट को बड़ा झटका लगा है. ABP माझा के मुताबिक, विधायक निलेश लंके आज शरद पवार गुट में शामिल होने जा रहे हैं. नीलेश लंका पारनेर से विधायक हैं और वह अजित पवार के बेहद वफादार समर्थक के तौर पर जाने जाते थे.
आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किसी भी वक्त हो सकता है. इससे पहले अहमदनगर सीट काफी चर्चा में है. सांसद सुजय विखे पाटिल बनाम विधायक निलेश लंके के बीच मुकाबला होने की संभावना है. क्योंकि लोकसभा की पृष्ठभूमि में अहमदनगर में दोनों गुटों की ओर से कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. दिलचस्प बात यह है कि इन दोनों कार्यक्रमों में निलेश लंके की पत्नी भी सक्रिय नजर आ रही हैं.
सुजय विखे की पत्नी धनाश्री विखे भी हर कार्यक्रम में भाग लेकर महिला वर्ग को जोड़ने का प्रयास कर रही हैं. वहीं दूसरी ओर नीलेश लंका की पत्नी रानी लंका भी शिवस्वराज यात्रा के जरिए हर विधानसभा क्षेत्र को कवर कर रही हैं.
कौन हैं निलेश लंके?
लंके का जन्म 10 मार्च 1980 को पारनेर तालुका के हंगा नामक एक छोटे से गांव में एक साधारण परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम ज्ञानदेव और माता का नाम शकुंतला है. नीलेश को बचपन से ही कुश्ती का शौक था. उन्होंने 1995 में 10वीं और 1997 में 12वीं पास की. बाद में उन्होंने आईटीआई से बिजनेस की पढ़ाई की. उसी उम्र में, उन्होंने हंगा गांव में ग्राम पंचायत चुनाव में अपना पैनल बनाया और ग्यारह सीटें जीतीं और सबको चौंका दिया. बता दें, अगर निलेश लंके शरद पवार गुट में शामिल होते हैं तो लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ये अजित पवार गुट के लिए बड़ा झटका हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Uddhav Thackeray: 'उसने हमारी दोस्ती देखी है, लेकिन अब...', उद्धव ठाकरे का बीजेपी पर बड़ा हमला, दी ये चेतावनी