'लाडकी बहिन योजना से बाहर कर देना चाहिए', मुस्लिम परिवारों का जिक्र कर बोले नितेश राणे
Nitesh Rane News: बीजेपी नेता नितेश राणे ने कहा कि वोट करते वक्त ये कहते हैं कि उन्हें मोदी नहीं चाहिए, हिंदुत्व सरकार नहीं चाहिए, लेकिन मुस्लिम समुदाय हमारी योजना का फायदा उठाता है.
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र बीजेपी के नेता नितेश राणे ने 'लाडली बहिन' योजना को लेकर बेतुका बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम परिवार मोदी को नहीं चाहते हैं. ऐसे में अगर किसी मुस्लिम परिवार में दो से ज्यादा बच्चे हैं तो उन्हें 'लाडकी बहिन योजना' से बाहर कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो बहनें महायुति सरकार को वोट देती हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा करती हैं, उन्हें ही योजना का फायदा मिलना चाहिए.
एबीपी माझा के मुताबिक बीजेपी नेता नितेश राणे ने कहा, ''वोट करते वक्त ये कहते हैं कि उन्हें मोदी नहीं चाहिए, हिंदुत्व सरकार नहीं चाहिए, लेकिन मुस्लिम समुदाय हमारी योजना का फायदा उठाता है. अगर आपका धर्म आपके लिए महत्वपूर्ण है, तो आप 'लाडकी बहिन' योजना का लाभ क्यों लेते हैं?
'लाडकी बहिन' योजना के ज्यादातर लाभार्थी मुस्लिम- राणे
उन्होंने आगे कहा, ''मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना के अधिकांश लाभार्थी मुस्लिम समुदाय से हैं, इसलिए मैं सीएम से अनुरोध करूंगा कि आदिवासी समुदाय को छोड़कर दो से अधिक बच्चों वाले लोगों को इस योजना से बाहर रखा जाए. इससे हिंदू समुदाय को फायदा होगा.''
बीजेपी नेता चन्द्रशेखर बावनकुले क्या बोले?
नितेश राणे के 'लाडकी बहिन' योजना पर दिए गए बयान को लेकर महायुति और MVA के नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस बारे में बात करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा, ''यह उनकी मांग है. सरकार ही इस पर रुख अपनाएगी. धर्म पर योजना नहीं चलती, अगर धर्म पर योजना चलानी है तो घोषणा करनी चाहिए.''
शिवसेना नेता ने नितेश राणे के बयान पर क्या कहा?
उधर, लाडकी बहिन योजना पर बीजेपी नेता नितेश राणे के बयान पर शिवसेना नेता कृष्णा हेगड़े ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ''नितेश राणे वरिष्ठ और अनुभवि नेता हैं. कई साल से राजनीति में हैं. यह उनकी व्यक्तिगत राय हो सकती है. यह सरकार कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर चलती है.''
मुंबई: लाडली बहना योजना पर भाजपा नेता नितेश राणे के बयान पर शिवसेना नेता कृष्णा हेगड़े ने कहा, "नितेश राणे वरिष्ठ और अनुभवि नेता है। कई साल से राजनीति में हैं। यह उनकी व्यक्तिगत राय हो सकती है। यह सरकार कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर चलती है।" pic.twitter.com/cL7J7ou6in
— IANS Hindi (@IANSKhabar) December 11, 2024
कांग्रेस नेता नाना पटोले ने नितेश राणे को घेरा
महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख नाना पटोले ने बीजेपी नेता नितेश राणे के बयान पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, ''ये लोग मजाक बना रहे हैं. धार्मिक विभाजन पैदा करने और कार्यक्रमों में हिंदुओं को आमंत्रित करना देश की एकता के लिए खतरा है.'' नाना पटोले ने नितेश राणे को ऐसे बयानों से बचने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें: न्याय के अंतिम आसरे पर भी भ्रष्टाचार की आंच! महाराष्ट्र के सतारा कोर्ट का जज रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार