Nitesh Rane On Opposition: महाराष्ट्र में बीजेपी नेता नितेश राणे ने केंद्र सरकार के बजट की तारीफ की है और साथ ही विरोधियों पर तंज कसा है. उन्होंने पूछा है कि जो मंगलवार (23 जुलाई) को बजट पेश किया गया, वह विपक्ष के कितने लोगों ने समझा. उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और संजय राउत को चैलेंज करते हुए पूछा कि वो बताएं कि उन्हें बजट कितना समझ में आया.
बीजेपी नेता नितेश राणे ने हमला बोलते हुए कहा, ''उद्धव ठाकरे ने खुद लोगों के बीच कहा था, उन्हें बजट समझ में नहीं आता. वो पागल आदमी है. मातोश्री में सिर्फ इनकमिंग है, आउटिंग नहीं (Corruption Charges) फडणवीस ने किताब लिखी है उसे उद्धव ठाकरे पढ़ें.
युवा बजट को पसंद कर रहे- नितेश राणे
उन्होंने केंद्र सरकार के बजट की तारीफ करते हुए आगे कहा, ''युवा बजट को पसंद कर रहे हैं क्योंकि उन्हें रोजगार मिलेगा. जिस दिन विपक्ष को यह समझ में आ जाएगा, उस दिन उनके बच्चे भी लाइन में लग जाएंगे.''
हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा- नितेश राणे
बीजेपी नेता ने कहा, ''इंटरनेशनल स्टेज पर हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है. इस्लामिक और दोहरी मानसिकता वाले लोग टारगेट कर रहे हैं. कनाडा हो या लंदन, हिंदू बड़े पैमाने पर यह आक्रमण झेल रहे हैं. इसलिए हम देश के हिंदू को जागरूक कर रहे हैं. यूके, फ्रांस में गलत सरकार चुनी गई. वहां क्या हालात हैं.
उन्होंने आगे कहा, ''अगर देश में मोदी जी नहीं आते तो यहां भी हिंदुओं का वही हाल होता. राहुल गांधी और Indi Block हिंदू विरोधियों से हाथ मिलाकर काम करने वाले हैं.''
आचार्य कॉलेज विवाद पर क्या बोले नितेश राणे?
बीजेपी नेता नितेश राणे ने कहा, ''यह जबरदस्ती है कि स्कूल में भी इस्लामीकरण लाना है. अगर हिंदू बच्चों को नियम से कोई दिक्कत नहीं तो इन्हें क्यों? कॉलेज का नियम योग्य है जिसे सभी को पालन करना चाहिए. उन्हें सोचना चाहिए की इस्लामीकरण जरूरी है या शिक्षा.''
सड़कों पर गड्ढों को लेकर क्या बोले राणे?
उन्होंने आगे कहा, ''सड़कों की मरम्मत के लिए निधि अभी उपयोग की जा रही है. निर्माण हो रहा है. थोड़ा धैर्य रखना चाहिए. इतने सालों तक बीएमसी में किसकी सरकार थी? 25 सालों के नुकसान को एक दिन में मिटाया नहीं जा सकता. एक दिन में ताजमहल खड़ा नहीं होता.''
ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए खुशखबरी, MVA के इस फैसले से गदगद हुए नाना पटोले