Waris Pathan On Nitesh Rane:  महाराष्ट्र में बीजेपी नेता नीतेश राणे एक बार फिर विवादों में हैं. उन पर आरोप है कि उन्होंने अहमदनगर में महंत रामगिरी महाराज के समर्थन में कहा है कि उनके बारे में कोई कुछ बोलेगा तो मस्जिद में घुसकर चुन-चुन कर मारेंगे. एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने कहा है कि राणे पुलिस प्रशासन के सामने ही खुली धमकी दे रहे हैं. 


एआईएमआईएम प्रवक्ता वारिस पठान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ''महाराष्ट्र के अहमदनगर में बीजेपी के विधायक नीतेश राणे पुलिस प्रशासन के सामने खुली धमकी दे रहे हैं कि मुसलमानों को मस्जिद में घुस कर चुन चुन कर मारेंगे.''






नीतेश राणे मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैला रहे- वारिस पठान


उन्होंने आगे कहा, ''पूरी स्पीच में वो मुसलमानों के ख़िलाफ़ नफ़रत फैला रहे हैं. ये भड़काऊ भाषण है हेट स्पीच है. बीजेपी महाराष्ट्र में चुनाव के पहले सांप्रदायिक हिंसा कराने की कोशिश कर रही है.'' उन्होंने महाराष्ट्र सीएमओ और डीजीपी को भी टैग किया और कहा कि इस पूरी स्पीच पर संज्ञान लें. उन्होंने इस मामले में फौरन FIR दर्ज करने और उन्हें हिरासत में लेने की मांग की.


बीजेपी विधायक नितेश राणे ने और क्या कहा?


एबीपी माझा के मुताबिक बीजेपी विधायक नितेश राणे ने कहा, ''अगर मैं चलना शुरू करता हूं तो लोग दरवाजे बंद कर लेते हैं. मेरा इतिहास सभी जानते हैं. दाऊद इब्राहिम को चुनौती देने वालों में राणे परिवार भी शामिल है. किसी और में हिम्मत नहीं थी.''


उन्होंने आगे कहा, '' मैं उस CM का बेटा हूं जिसने मुख्यमंत्री रहते 63 एनकाउंटर का आदेश दिया था. हिम्मत से काम लो, जो यहां कोई नहीं कर सकता. हमारी जुबान में हड्डी नहीं है. जब मन करता है बोलता हूं, उनके सामने जाकर बोलता हूं.''


रामगिरी महाराज के समर्थन में मार्च


अहमदनगर में रविवार को रामगिरी महाराज के समर्थन में मार्च निकाला गया. महंत रामगिरी महाराज के समर्थन में और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सकल हिंदू समाज की ओर से अहमदनगर में बीजेपी नेता नितेश राणे की मौजूदगी में मार्च निकाला गया. 


महंत रामगिरी महाराज ने नासिक के सिन्नर के पंचले गांव में प्रवचन के दौरान धर्म को लेकर विवादित बयान दिया था. उनके बयान के खिलाफ राज्य में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुए. वहीं, कुछ जगहों पर रामगिरी महाराज के समर्थन में मार्च निकाले जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले मुंबई में BJP- RSS नेताओं की बंद कमरे में बैठक, जानें क्या है प्लान?