Uddhav Thackeray Urdu Poster Controversy: उद्धव ठाकरे की जनसभा को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति लगातार गरमा रही है. इस जनसभा में उद्धव ठाकरे ने शिंदे गुट-बीजेपी की तीखी आलोचना की थी. उन्होंने सावरकर के मुद्दे पर राहुल गांधी के बयान की भी आलोचना की थी. इस बीच इस जनसभा से पहले मालेगांव में उर्दू भाषा में उद्धव ठाकरे का पोस्टर देखा गया था. इसे लेकर बीजेपी नेता नितेश राणे ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है. सिंधुदुर्ग में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने इस संबंध में प्रतिक्रिया दी है.


नितेश राणे की तीखी आलोचना
मालेगांव में उर्दू भाषा के बैनर को लेकर नितेश राणे ने उद्धव ठाकरे की आलोचना की. उन्होंने कहा, उद्धव ठाकरे का राजनीतिक लव जिहाद बन गया है. उसने धर्म परिवर्तन किया है. इसलिए उन्हें अब हिंदू धर्म में कोई दिलचस्पी नहीं है. एक आदमी जो मूल रूप से इस्लाम में परिवर्तित हो गया, वह अब एक हिंदू के बारे में क्या अच्छा कहेगा? और क्या कहूं? इसलिए, बैनर उर्दू भाषा में लगाए गए थे.


सावरकर मुद्दे पर कही ये बात
आगे बोलते हुए उन्होंने सावरकर के मुद्दे पर भी उद्धव ठाकरे का ध्यान खींचा. जब वे मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने सावरकर को नहीं देखा था. तब उन्हें कुर्सी से प्यार हो गया था. तब भी राहुल गांधी ने सावरकर का अपमान किया था. हालांकि उद्धव ठाकरे तब उनसे कुछ नहीं कहना चाहते थे. उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस तरह की बातें यह दिखाने के लिए की जा रही हैं कि हम सावरकर के लिए कुछ कर रहे हैं.


उर्दू भाषा में बैनर बना विवाद
रविवार को नासिक के मालेगांव स्थित एमएसजी (मसगा) कॉलेज के मैदान में उद्धव ठाकरे की सभा हुई थी. विधानसभा से पहले मालेगांव में उर्दू भाषा में बैनर लगाए गए थे. उसके बाद शिंदे गुट-बीजेपी ने ठाकरे गुट की तीखी आलोचना की थी.


ये भी पढ़ें: Veer Savarkar Row: एकनाथ शिंदे गुट की कांग्रेस को चौतरफा घेरने की तैयारी, राज्य में निकालेगी 'सावरकर गौरव यात्रा'