'रामगिरी महाराज के खिलाफ किसी ने...', नितेश राणे का मुस्लिमों के खिलाफ विवादित बयान, 2 FIR दर्ज, AIMIM क्या बोली?
Maharashtra News: महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक नितेश राणे ने मुस्लिमों को लेकर विवादित बयान दिया है. इसको लेकर उनपर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में 2 एफआईआर दर्ज हुई है.
Maharashtra Latest News: महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक नितेश राणे के एक बयान से विवाद खड़ा हो गया है. उन्होंने अहमदनगर में एक कार्यक्रम के दौरान मुसलमानों को खुली धमकी देते हुए कहा कि मस्जिदों में आकर चुन-चुनकर मारेंगे. बयान को लेकर राणे पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 302, 153 सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. नितेश राणे पर भड़काऊ भाषण देने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है. तोफखाना पुलिस आज राणे को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाने वाली है.
बीजेपी विधायक नितेश राणे के खिलाफ रविवार को अहमदनगर जिले के श्रीरामपुर और तोपखाना पुलिस क्षेत्राधिकार में दो अलग-अलग मौकों पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में 2 एफआईआर दर्ज की गई है.
रामगिरी महाराज के समर्थन में निकाला गया मोर्चा
बता दें कि अहमदनगर में रामगिरी महाराज के समर्थन में मोर्चा निकाला गया था. इस मोर्चे के बाद एक सभा का आयोजन किया गया था. इसमें बीजेपी विधायक नितेश राणे शामिल हुए थे. इस सभा के दौरान राणे ने मुसलमानों को खुली धमकी दी. उन्होंने कहा कि रामगिरी महाराज के खिलाफ किसी ने कुछ कहा तो मस्जिदों में आकर चुन-चुनकर मारेंगे. जिस जुबान से बोलेंगे, उस जुबान को नहीं रखेंगे.
AIMIM नेता ने कही ये बात
AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने बीजेपी विधायक नितेश राणे के विवादित बयान पर विरोध जताया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि महाराष्ट्र अहमदनगर में बीजेपी के विधायक नितेश राणे पुलिस प्रशासन के सामने खुली धमकी दे रहे हैं कि मुसलमानों को मस्जिद में घुसकर चुन-चुनकर मारेंगे. पूरी स्पीच में मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैला रहा है. ये भड़काऊ भाषण है, हेट स्पीच है. बीजेपी महाराष्ट्र में चुनाव के पहले सांप्रदायिक हिंसा कराने की कोशिश कर रही है.
वहीं वारिस पठान ने एक्स पर एक और पोस्ट कर लिखा कि भड़काऊ भाषण देने पर नितेश राणे के खिलाफ 2 एफआईआर तो दर्ज हो चुकी है. इसको हिरासत में कब लिया जाएगा? या रामगिरि की तरह इसे भी छोड़ दिया जाएगा?
सुप्रिया सुले ने क्या कहा?
इसके अलावा एनसीपी एसपी की सांसद सुप्रिया सुले की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि आपको यह सवाल पार्टी और महाराष्ट्र के गृह मंत्री से पूछना होगा जो जवाबदेह हैं.
यह भी पढ़ें: 'देवेंद्र फडणवीस को जय शिवाजी कहने का अधिकार नहीं', औरंगजेब से जोड़ते हुए संजय राउत का निशाना