Nitesh Rane on Sushant Singh Rajput: मुंबई के वर्ली में बीएमडब्ल्यू हिट एंड रन मामले में विपक्ष के आरोपों पर अब बीजेपी विधायक नितेश राणे ने पलटवार किया है. नितेश राणे ने कहा, "आरोपी चाहे कोई भी हो, सख्त कार्रवाई की जाएगी."
राणे ने आगे कहा, "यह एमवीए सरकार नहीं है, जहां सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की हत्या मामले में सीएम के बेटे पर आरोप लगा और उसे बचा लिया गया. यह महायुति सरकार है, कार्रवाई की जाएगी. कोई फर्क नहीं पड़ता कि मिहिर शाह कहां छिपा है, उसे पकड़ा जाएगा और सख्त सजा दी जाएगी."
मुंबई BMW हिट एंड रन केस का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने आज महाराष्ट्र के पालघर जिले में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली पार्टी के उपनेता राजेश शाह के बेटे मिहिर शाह को दुर्घटना के 72 घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिहिर शाह कथित तौर पर दुर्घटना से कुछ घंटे पहले अपने दोस्तों के साथ बार में शराब पी रहा था. शराब का बिल सामने आया है, जिससे पता चला कि उसने शनिवार देर रात जुहू के बार में शराब पी थी और उनके ड्राइवर ने उन्हें BMW कार में बिठाया था.
मुंबई के वर्ली में हुए BMW हिट एंड रन मामले में मुख्य आरोपी मिहिर शाह के पिता राजेश शाह और गिरफ्तार ड्राइवर राजऋषि राजेंद्र सिंह बिदावत को सोमवार को जमानत पर रिहा कर दिया गया. हालांकि, ड्राइवर राजर्षि बिदावत को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया. दोनों को रविवार सुबह गिरफ्तार किया गया था.
मुंबई के एक बार को आज आबकारी विभाग ने सील कर दिया है. शिवसेना नेता मिहिर शाह के बेटे ने पार्टी में शामिल होकर अपनी BMW से एक महिला को टक्कर मारी, जिससे उसका पति घायल हो गया. सूत्रों के अनुसार, आबकारी विभाग के नियमों के उल्लंघन के बाद जुहू स्थित वाइस ग्लोबल तापस बार को सील कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में फर्जी पैथोलॉजी लैब पर नकेल कसने की तैयारी, नया कानून लाएगी सरकार