AIMIM की रैली पर BJP विधायक नितेश राणे का तंज, '... इतने तो हम नाश्ते में रोज खाते हैं'
AIMIM Rally In Mumbai: एआईएमआईएम के नेता और पूर्व सांसद इम्तियाज जलील की रैली पर बीजेपी विधायक नितेश राणे ने तंज कसा है. उन्होंने रैली की तुलना पोहे से की है.
Imtiaz Jaleel Rally To Mumbai: महाराष्ट्र में मुस्लिम समुदाय ने सोमवार (23 सितंबर) को बड़ी रैली निकाली. महाराष्ट्र के AIMIM अध्यक्ष इम्तियाज जलील ने मुंबई चलो के नाम से रैली बुलाई थी. इसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. पूर्व सांसद इम्तियाज जलील का ये मुंबई कूच रामगिरी महाराज और बीजेपी विधायक नितेश राणे के विवादित बयानबाजी के खिलाफ थी.
इस रैली पर अब बीजेपी विधायक नितेश राणे ने तंज कसा है. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए भीड़ की तुलना पोहे से की है. नीतेश राणे ने कहा, ''इतने पोहे तो हम नाश्ते में रोज खाते हैं.''
फक्त इतकेच..
— Nitesh Rane (@NiteshNRane) September 24, 2024
इतके पोहे तर आम्ही रोज सकाळी नाशत्यात खातो !
😅😅 pic.twitter.com/kn0CP3MYak
संभाजी नगर से मुंबई की तरफ निकली रैली ठाणे के आनंद नगर टोल नाके तक पहुंची तो इम्तियाज जलील के समर्थकों की भीड़ बढ़ने लगी. इम्तियाज जलील के समर्थन में नारेबाजी की जाने लगीं. उसी वक्त भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने समर्थकों पर हल्का लाठीचार्ज किया.
क्या बोले इम्तियाज जलील?
अपना सफर शुरू करने से पहले इम्तियाज जलील ने कहा कि नितेश राणे और रामगिरि महाराज जैसे लोगों के खिलाफ 60 FIR दर्ज होने के बाद भी दोनों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही हैं. हम पूरी ताकत से मुंबई निकल रहे हैं, ताकि मुख्यमंत्री और पुलिस के आला अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी उन्हें याद दिला सकें.
रामगिरी महाराज ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी. इसी के बाद से मुस्लिम संगठन उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसके बाद 1 सितंबर को अहमदनगर में सकल हिंदू समाज आंदोलन में नितेश राणे ने कहा था, ''...जो भाषा में समझते हो, उसी भाषा में धमकी देकर जाता हूं. हमारे रामगिरी महाराजा के खिलाफ अगर कुछ भी की तो तुम्हारे मस्जिदों के अंदर आकर चुन चुनकर मारेंगे, इतना ध्यान रखना.''
बदलापुर के आरोपी का वीडियो शेयर कर संजय राउत ने किया बड़ा दावा, एनकाउंटर पर उठाए ये सवाल