बीजेपी विधायक नितेश राणे का विवादित बयान, '24 घंटे के लिए पुलिस को छुट्टी पर भेज दो, हिंदू...'
Nitesh Rane Speech: बीजेपी विधायक नितेश राणे ने महाराष्ट्र के सांगली में कहा कि पुलिसवालों को 24 घंटे की छुट्टी दे दो, उसके बाद तुम अपनी ताकत दिखाना, हम अपनी ताकत दिखाते हैं.
Nitesh Rane News: बीजेपी के विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश राणे ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने महाराष्ट्र के सांगली में गुरुवार (19 सितंबर) को कहा कि 24 घंटे के लिए पुलिस को छुट्टी पर भेज दो, हिंदू अपनी ताकत दिखा देंगे.
न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस ने जो वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है, उसमें कणकवली से विधायक राणे मराठी में कहते सुनाई दे रहे हैं कि, ''पुलिवालों को छुट्टी पर भेज दो, उसके बाद तुम अपनी ताकत दिखाना हम अपनी ताकत दिखाते हैं.''
भड़की AIMIM
उनके इस बयान पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के नेता वारिस पठान ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ''कुत्ते भौंकते रहते हैं, शेर को कोई फर्क नहीं पड़ता है, नितेश राणे बोलते हैं कि 24 घंटे के पुलिस को हटा दो, क्या करोगे तुम, अगर यही बात मैंने कही होती तो अभी में जेल में होता.''
Sangli, Maharashtra: BJP leader Nitesh Rane says, "Send the police on 24 hours leave. We Hindus will come out to show our strength..."
— IANS (@ians_india) September 20, 2024
Date: 19/09/24 pic.twitter.com/H4EMhsjo6Z
वारिस पठान ने कहा, ''नितेश राणे बोलते हैं कि मुसलमानों को मस्जिद में घुस कर मारेंगे, अरे आओ तो पहले, आओ अपनी दो टांगों पर और जाएंगे स्ट्रेचर पर, चुनाव के समय बीजेपी महाराष्ट्र में दंगे कराना चाहती है और कुछ नहीं है.''
पहले भी हुआ विवाद
इससे पहले 1 सितंबर को अहमदनगर में सकल हिंदू समाज आंदोलन में नितेश राणे ने कहा था कि जो भाषा में समझते हो, उसी भाषा में धमकी देकर जाता हूं. हमारे रामगिरी महाराजा के खिलाफ अगर कुछ भी की तो तुम्हारे मस्जिदों के अंदर आकर चुन चुनकर मारेंगे, इतना ध्यान रखना.
राणे के इस बयान पर महाराष्ट्र में काफी सियासी हंगामा खड़ा हुआ. इसे मामले में महाराष्ट्र में पुलिस ने शिकायत के बाद दो एफआईआर दर्ज की थी.
VIDEO: नागपुर में गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, पटाखा शो के वक्त लगी आग, सात महिलाएं झुलसीं