Exclusive: उद्धव ठाकरे के ऑफर पर नितिन गडकरी बोले, 'दूसरी पार्टी...', टिकट बंटवारे को लेकर भी दिया अहम बयान
Nitin Gadkari Exclusive: एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम घोषणापत्र में नितिन गडकरी ने कई मुद्दों पर बात की. उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी.
Nitin Gadkari News: महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्षी खेमे में सीट बंटवारे को लेकर हलचल जारी है. इस बीच केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने उद्धव ठाकरे के ऑफर पर कहा कि दूसरी पार्टी में कभी जाने का सवाल ही नहीं उठता.
नागपुर से सांसद और बीजेपी उम्मीदवार गडकरी ने एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम घोषणापत्र में कहा, ''मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूं और आरएसएस का स्वयंसेवक हूं. विचारधारा हमारी जिंदगी का हिस्सा है. मैं अपनी पार्टी में रहूंगा, दूसरी पार्टी से लड़ने का कोई सवाल ही नहीं उठता है.''
BJP की पहली लिस्ट में क्यों नहीं हुई गडकरी के नाम की घोषणा? वरुण गांधी का क्यों कटा पत्ता ?
— ABP News (@ABPNews) March 26, 2024
'घोषणापत्र' में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी @nitin_gadkari से EXCLUSIVE बातचीत@dibang के साथ | https://t.co/p8nVQWYei7#BJP #LokSabhaElection #Election2024 #NitinGadkari #PMModi pic.twitter.com/XNBuYbCSvH
नितिन गडकरी ने बीजेपी की तरफ से लोकसभा चुनाव के लिए जारी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में नाम नहीं होने पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ''हमारी पार्टी (बीजेपी) में एक पद्धति है. स्टेट के प्रसिडेंट और सभी प्रमुख नेता पार्लियामेंट्री बोर्ड के साथ चर्चा करते हैं. पहली लिस्ट के समय उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात को लेकर चर्चा हुई. महाराष्ट्र की चर्चा ही नहीं हुई, जैसे ही महाराष्ट्र की चर्चा हुई. हमारा नाम लिस्ट में आ गया. इसके पीछे कोई कारण नहीं था कि हमारा लिस्ट में नाम नहीं था.''
MNS से गठबंधन पर क्या बोले नितिन गडकरी?
नितिन गडकरी ने राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) और बीजेपी के बीच गठबंधन को लेकर कहा कि अभी चर्चा हो रही है. अमित शाह से उनकी (राज ठाकरे) मुलाकात हुई है. जब सबकुछ होगा तभी बात करना ठीक रहेगा. वो मेरे व्यक्तिगत मित्र हैं. राजनीति अलग है और दोस्ती अलग है.
Exclusive: सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर केंद्रीय मंत्री गडकरी बोले, 'जांच एजेंसियां अपना काम...'