Maharashtra Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में सियासी पारा हाई है. हाल ही में शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने नितिन गडकरी को लेकर एक बयान दिया था, जिस पर अब केंद्रीय मंत्री ने पलटवार किया है. उद्धव ठाकरे ने कहा था कि नितिन गडकरी को 'महाराष्ट्र की क्षमता' दिखानी चाहिए और 'दिल्ली' के सामने झुकने के बजाय इस्तीफा दे देना चाहिए. इतना ही नहीं, यूबीटी प्रमुख ने उन्हें महाराष्ट्र विकास अघाड़ी की ओर से चुनाव लड़ने के लिए निमंत्रण भी दिया. उनके इस बयान को अब नितिन गडकरी ने 'हास्यास्पद' बताया है. 


नितिन गडकरी ने कहा कि उद्धव ठाकरे का यह बयान उनकी अपरिपक्वता को दर्शाता है और बेहद हास्यासपद है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन करने का एक सिस्टम है. नितिन गडकरी ने आगे कहा कि शिवसेना को बीजेपी नेताओं की चिंता करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. 


'बीजेपी में उम्मीदवारों के चयन की व्यवस्था'
दरअसल, लगभग एक हफ्ते पहले रैली को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने नितिन गडकरी को बीजेपी छोड़ने की सलाह देते हुए यह कहा था कि अगर वह एमवीए से चुनाव लड़ते हैं, तो वह गडकरी की जीत सुनिश्चित करेंगे. समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए उनके इस बयान को केंद्रीय मंत्री गडकरी ने 'मजाक' बताया और कहा कि बीजेपी के अंदर उम्मीदवारों को टिकट देने की एक व्यवस्था है. 


वहीं, नितिन गडकरी ने आगे कहा कि उद्धव ठाकरे का सुझाव आगामी लोकसभा चुनावों के लिए महाराष्ट्र में टिकट वितरण पर बीजेपी की चर्चा से काफी पहले आया है. इसी के साथ नितिन गडकरी ने विश्वास जताया कि एनडीए को लोकसभा चुनाव में 400 से ज्यादा सीटें मिलने वाली हैं.


यह भी पढ़ें: Vasant More Resign: 'साहेब मुझे माफ कर दो', राज ठाकरे की पार्टी MNS को बड़ा झटका, इस अंदाज में नेता ने दिया इस्तीफा