BMC Elections: चुनावों से पहले मुंबई की मेयर का बड़ा बयान, इन लोगों की टिकट काट सकती है शिवसेना
मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने ये साफ कर दिया है कि ऐसा कोई फैसला फिलहाल नहीं लिया गया है.
BMC Election Update : मुंबई में जल्द ही बीएमसी चुनाव होने वाले हैं. चुनावों की दस्तक से पहले ही शिवसेना में सुगबुगहाट होने लगी थी कि इस बार के चुनावों में युवा शक्ति को ज्यादा अहमियत दिया जाएगा और उन्हें प्रोत्साहित करने की कोशिश की जाएगी. लेकिन अब मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने ये साफ कर दिया है कि ऐसा कोई फैसला फिलहाल नहीं लिया गया है.
किशोरी पेडनेकर ने कहा, बीएमसी चुनावों में शिव सेना उम्र की सीमा में कटौती को लेकर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है. ये फैसला आदित्य ठाकरे और उद्धव ठाकरे द्वारा लिया गया है. हालांकि जिन लोगों पर क्रिमिनल केस हैं उन पर विचार जरूर किया जा सकता है. ''
There is no such decision on curtailing the age limit for tickets in Shiv Sena for (Municipal) Corporation elections; decision will be taken by Aditya Thackeray & Uddhav Thackeray. They will take a call over the ones having criminal records: Mumbai Mayor Kishori Pednekar pic.twitter.com/qUWRgm796O
— ANI (@ANI) January 11, 2022
जानकारी के लिए बता दें कि शिवसेना पिछले तीन दशक से बीएमसी पर अपना कब्जा जमाए हुए है. बीते कुछ समय से ये चर्चा जोरों पर है कि पार्टी इस बार युवाओं को ज्यादा मौका देने को लेकर विचार कर रही है. लेकिन अब स्वयं मेयर ने सामने आकर इन खबरों पर रोक लगा दी है.
आपको बता दें कि इस साल की पहली तिमाही में बीएमसी चुनावों की तारीखों की घोषणा की उम्मीद जताई जा रही थी. लेकिन कोरोना की तीसरी लहर के चलते ऐसा माना जा रहा है कि चुनावों को कुछ समय के लिए टाला भी जा सकता है.
ये भी पढ़ें
मुंबई पुलिस ने कास्टिंग डायरेक्टर को किया गिरफ्तार, रोल दिलाने के बहाने रखता ये मांग