PM Modi Speech on Manipur: शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का कहना है, ''यह पीएम की जिम्मेदारी थी कि वह संसद में आएं और मणिपुर के मुद्दों को बताएं, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. यही कारण था कि हमें अविश्वास प्रस्ताव पारित करना पड़ा. मुझे उम्मीद है कि आज वह सभी सवालों का जवाब देंगे. बता दें, अविश्वास प्रस्ताव पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस आज अपने आखिरी चरण में है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में प्रस्ताव पर जवाब देने के लिए तैयार हैं.
राहुल गांधी 'Flying Kiss' विवाद
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा कथित तौर पर 'फ्लाइंग किस' के इशारे के बाद विवाद खड़ा हो गया है और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने नेता पर निशाना साधा है, वहीं शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने उनके इशारे को "स्नेहपूर्ण" बताया. उन्होंने कहा, "मुझे समझ नहीं आ रहा कि जब वो बोल रहे थे तो सारे मंत्री खड़े थे. मंत्री रुकावट डाल रहे थे. उन्होंने स्नेह भरा इशारा किया, इससे आपको क्या दिक्कत है?उन्होंने आगे कहा कि अयोग्यता और उसके बाद कानूनी जीत के बावजूद, राहुल गांधी के शब्द दुश्मनी से प्रेरित नहीं थे.
शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा, "आपने राहुल गांधी को एक सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया और उन्हें अपने आवास से बाहर कर दिया. वह अपने मामले जीतकर वापस आए. फिर भी, वह नफरत के कारण आपसे बात नहीं कर रहे हैं. यदि आपको कोई समस्या है, तो यह आपकी समस्या है, किसी और की नहीं."
स्मृति ईरानी ने क्या कहा?
स्मृति ईरानी द्वारा राहुल गांधी पर महिला सदस्यों की सीटों वाली संसद में फ्लाइंग किस देने का आरोप लगाने के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया. स्मृति ईरानी ने कहा, "जिसे मेरे सामने बोलने का मौका दिया गया, उसने जाने से पहले अभद्रता का प्रदर्शन किया. यह केवल एक स्त्री-द्वेषी व्यक्ति है जो उस संसद को फ्लाइंग किस दे सकता है, जिसमें संसद की महिला सदस्य बैठती हैं. संसद में ऐसा अशोभनीय आचरण पहले कभी नहीं देखा गया है."