Six RTO services done online in Mumbai: लाइसेंस के नवीनीकरण (Renewal of licences), या घर के पते में बदलाव के लिए अब आपको आरटीओ के चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी. आज से ये सारी सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध होंगी. यानी अब आप घर बैठे ही अपना लाइसेंस रिन्यू कर सकेंगे और मकान के पते में भी घर बैठे ही बदलाव कर सकेंगे. इसके अलावा पंजीकरण प्रमाण पत्र, पंजीकरण प्रमाण पत्र पर पते में बदलाव, ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण और लाइसेंस पर पते में परिवर्तन आप घर बैठे ही करा सकेंगे.


परिवहन मंत्री ने की ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की शुरुआत


परिवहन मंत्री अनिल परब ने परिवहन आयुक्त अविनाश ढकने के साथ मुंबई में आरटीओ मुख्यालय में इन सेवाओं की शुरुआत की. परब ने कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सेवाओं का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास अपने मोबाइल नंबर से जुड़ा आधार नंबर होना चाहिए. परिवहन, गृह और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री सतेज पाटिल ने कहा कि आवेदक को पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी का उपयोग करके आधार नंबर सत्यापन के माध्यम से अपना नामांकन कराना होगा. आवेदक की सभी व्यक्तिगत जानकारी के सत्यापन के बाद ही आवेदन आगे बढ़ सकेगा.


6 ऑनलाइन सेवाओं का मिलेगा लाभ


उन्होंने कहा कि एक बार आवेदक का नाम, पता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर सत्यापित हो जाने के बाद आवेदक 6 ऑनलाइन सेवाओं का लाभ ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए अब उन्हें आरटीओ नहीं आना होगा, वे घर बैठे ही इसे रिन्यू करा सकेंगे. इससे उनके समय की बचत होगी.


काम में आएगी पारदर्शिता, कागज की होगी बचत


उन्होंने कहा कि आवेदक को लाइसेंस या पंजीकरण प्रमाण पत्र डाक द्वार भेजे जाएंगे. इससे समय के अलावा कीमती कागज की बचत होगी, क्योंकि उन्हें दस्तावेजों की प्रतियां लेने की जरूरत नहीं होगी. पाटिल ने कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म सालाना 18 से 20 लाख आवेदनों के लिए आवश्यक कागजात को बचाने में मदद करेगा. उन्होंने कहा कि इससे काम में पारदर्शिता के अलाव कागज के इस्तेमाल को शून्य तक ले जाने में मदद मिलेगी.


यह भी पढ़ें:


Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के लिए मुंबई 'जिम्मेदार', एक्सपर्ट्स ने दी यह चेतावनी


Maharashtra: हाई कोर्ट की आम नागरिकों को हिदायत- सरकारी अधिकारियों से गलत व्यवहार ना करें