BMC Budget 2022: मुंबई में छोटे फ्लैट मालिकों को बड़ी राहत, BMC ने माफ किया 100 प्रतिशत टैक्स
BMC Budget 2022: बीएमसी ने गुरुवार को बजट पेश किया जिसमें मुंबई के लोगों को टैक्स से राहत दी गई. इस बजट में खासतौर पर छोटे फ्लैट मालिकों को राहत देते हुए उनका प्रॉपर्टी टैक्स माफ कर दिया गया है.
BMC Budget 2022: बीएमसी ने गुरुवार को बजट पेश किया जिसमें मुंबई के लोगों को टैक्स से राहत दी गई. मुंबई के निगम आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने बीएमसी मुख्यालय में हुई निगम की स्थायी समिति की बैठक में बजट पेश किया. उन्होंने कहा कि बजट में मुख्य रूप से स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे और शिक्षा पर जोर दिया गया है.
इस बजट में खासतौर पर छोटे फ्लैट मालिकों को राहत देते हुए उनका प्रॉपर्टी टैक्स माफ कर दिया गया है. बजट में 500 वर्ग मीटर तक के ‘कार्पेट’ क्षेत्र के फ्लैटों के लिए संपत्ति कर में 100 प्रतिशत राहत की घोषणा की गई है. चहल ने कहा कि करीब 16,14,000 नागरिकों को 100 प्रतिशत संपत्ति कर की छूट का लाभ मिलेगा.
हालांकि निगम के सामने रिवेन्यू बढ़ाने की समस्या अवश्य है. इसे लेकर इकबाल चहल ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि पिछले निगम पिछले बीएमसी के कोष में 81,000 करोड़ की राशि जमा थी जबकि इस वर्ष यह राशि बढ़कर 87,000 करोड़ हो गई है. जो भी रिवेन्यू आता है वो इन्हीं कोषों में जाता है. इतने सालों में हमने जो भी इन कोषों में दिया है हम उसी में आंतरिक ऋण ले रहे हैं. ये एक तकनीकी समायोजन है.
इस बार भी बीएमसी ने कुल 7000 करोड़ का प्रॉपर्टी टैक्स इक्ट्ठा करने का लक्ष्य रखा है. हालांकि बीते कुछ सालों से बीएमसी अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पा रही है. इसे लेकर इकबाल ने बताया कि रिवेन्यू बढ़ाने के लिए बीएमसी कुछ कदम उठाने वाली है जिसमें गैरकानूनी व अनधिकृत इमारतों से दोगुना टैक्स वसूला जाएगा.
बीएमसी ने कुल 45,949.21 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. बजट में 3,200 करोड़ रुपये तटीय सड़क परियोजना और 6,933.75 करोड़ रुपये स्वास्थ्य क्षेत्र को आवंटित किए गए हैं. अगले कुछ माह के दौरान चुनाव होने वाले हैं. बजट में नए करों का कोई प्रस्ताव नहीं है. वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पिछले वित्त वर्ष 2021-22 के 39,038.83 करोड़ रुपये के बजट से 17.70 प्रतिशत अधिक है.
यह भी पढ़ें
BMC Budget 2022: BMC बजट में 'बेस्ट' को मिले 800 करोड़, BJP ने बताया जरुरत से बहुत कम
BMC Budget 2022: बीएमसी ने 17 प्रतिशत बढ़ाया बजट, बीजेपी बोली- इससे निगम हो जाएगा दिवालिया
Pune Building Collapse: पुणे में निर्माणाधीन इमारत गिरने से 5 मजदूरों की मौत, PM मोदी ने जताया दुख