Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने मंगलवार को कहा कि महा विकास अघाड़ी (MVA) में कोई बड़ा या छोटा भाई नहीं है, इस गठबंधन में सभी सहयोगियों की तिगड़ी है. चव्हाण ने कहा कि एमवीए के घटक दलों ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे के फॉर्मूले पर अभी फैसला नहीं किया है. 2024 के आम चुनाव को लेकर कांग्रेस नेताओं की बैठक के बाद चव्हाण ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए यह बात कही.


'चुनावों को लेकर प्रथम स्तर की बातचीत शुरू कर दी है'


जब चव्हाण ने पूछा गया कि क्या एमवीए में कोई बड़ा या छोटा भाई है, इस पर उन्होंने कहा कि एमवीए में ऐसा कुछ नहीं है, हमारी तिकड़ी है. हाल ही में हुए कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनावों में मिली प्रचंड जीत से कांग्रेस के हौसले बुलंद हैं, इस जीत ने कांग्रेस को 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को चुनौती देने के लिए प्रेरित किया है. चव्हाण ने कहा कि अगले साल होने वाले  चुनावों को लेकर कांग्रेस ने प्रथम स्तर की बातचीत शुरू कर दी  है.


'जो जिस सीट पर मजबूत उसे वहां चुनाव लड़ना चाहिए'


उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अभी तक निर्वाचन क्षेत्रवार बातचीत शुरू नहीं हुई है  हम 2 और 3 (जून) को मुंबई में जिलेवार पार्टी मीटिंग बुलाएंगे, लेकिन हमारा मानना है कि जो पार्टी जिस क्षेत्र में मजबूत है उसे उस सीट पर चुनाव लड़ना चाहिए. बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में  महाराष्ट्र में बीजेपी ने 48 में से 23 सीटें जीती थी, वहीं अविभाजित शिवसेना ने 18 सीटें जीती थीं, जबकि एनसीपी ने 4 सीट जीती थीं और कांग्रेस ने एक सीट जीती थी. चव्हाण ने कहा कि कि पिछली बार हमने महाराष्ट्र में लोकसभा की 26 सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन इस बार स्थिति पहले की तुलना में बेहतर है. लोकसभा के अलावा महाराष्ट्र में अगले साल विधानसभा का चुनाव भी होना है.


यह भी पढ़ें:


Maharashtra: जल्द होगा महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार, इन्हें मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, CM शिंदे ने किया एलान