UP Election: एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. शरद पवार ने कहा कि एक भी ऐसा दिन नहीं जा रहा है जिस दिन कोई नेता बीजेपी छोड़कर न जा रहा हो. उन्होंने कहा, ''15 दिन पहले बीजेपी नेता कह रहे थे कि उत्तर प्रदेश में जनता को किसी और की ओर देखने की जरूरत नहीं है क्योंकि बीजेपी राज्य में फिर से सरकार बनाने जा रही है. लेकिन अब एक भी दिन ऐसा नहीं जाता जब कोई बीजेपी नेता पार्टी छोड़कर न जाता हो.'' आपको बता दें कि बीते दिनों में बीजेपी के आठ विधायकों ने पार्टी छोड़ी है, जिनमें तीन नेता भी शामिल हैं. 


जानकारी के लिए बता दें कि यूपी चुनावों में एनसीपी ने अखिलेश यादव की पार्टी के साथ गठबंधन करने का एलान किया है. अखिलेश ने एनसीपी के लिए बुलंदशहर की अनूपशहर सीट को छोड़ा है. इस सीट पर एनसीपी के केके शर्मा दोनों पार्टियों की तरफ से संयुक्त उम्मीदवार होंगे. इस सिलसिले में बुधवार को दोनों पार्टियों के बीच सहमति बन चुकी है. बीजेपी में मची भगदड़ से समाजवादी पार्टी काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, ''बीजेपी के 13 विधायक पार्टी छोड़कर जा चुके हैं और मुझे पता चला है कि 4 और विधायक पार्टी बदलने वाले हैं.''






स्वामी प्रसाद मौर्य ने छोड़ी पार्टी


बता दें कि यूपी चुनाव से पहले मंगलवार को स्वामी प्रसाद मौर्य ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट से इस्तीफा देकर राजनीति में हलचल मचा दी थी. उनके साथ कई समर्थक विधायक भी इस्तीफा दे चुके हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, 'मैं 14 जनवरी को समाजवादी पार्टी में शामिल होऊंगा. मेरे पास किसी छोटे या बड़े राजनेता का फोन नहीं आया है. अगर वे समय पर सतर्क होते और सार्वजनिक मुद्दों पर काम करते, तो बीजेपी को इसका सामना नहीं करना पड़ता.' आपको बता दें कि आज स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव की मौजूदगी में अपने समर्थकों के साथ सपा का दामन थाम लिया.