Maharashtra: बीजेपी नेता किरीट सोमैया को सरकार का नोटिस, दो दिन में देना होगा जवाब
Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार ने बीजेपी नेता किरीट सोमैया के खिलाफ एक नोटिस जारी किया है. सरकार ने किरीट से नोटिस जारी कर वायरल फोटो को लेकर स्पष्टिकरण मांगा है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार ने बीजेपी नेता किरीट सोमैया के खिलाफ एक नोटिस जारी किया है. सरकार ने किरीट से नोटिस जारी कर वायरल फोटो को लेकर स्पष्टिकरण मांगा है. सरकार की ओर से किरीट सोमैया के साथ तस्वीर में दिख रहे तीन विभाग के अधिकारियों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है. सरकार ने जवाब मांगा है कि आरटीआई की ये प्रक्रिया पूरे प्रोटोकॉल के तहत की गई थी.
इसे लेकर सरकारी अधिकारी ने बताया, सोमैया ने आरटीआई के तहत 17 जनवरी को एक एप्लिकेशन शहरी विकास विभाग को दी थी. इसमें उन्होंने शिवसेना विधायक प्रताप सरनाइक द्वारा आवास परियोजना का जुर्माना माफ करने के कैबिनेट के फैसले से संबंधित अभिलेखों के निरीक्षण के लिए समय मांगा था. सोमैया सोमवार को विभाग के दफ्तर पहुंचे थे, क्योंकि विभाग ने उन्हें अपनी सुविधानुसार आने के लिए कहा था.
सरकार की ओर से जारी नोटिस में सोमैया को दो दिन में अपना जवाब दायर करने के लिए कहा है. जन सूचना अधिकारी पीएम शिंदे ने बताया, जब आपको आपकी जरूरत के हिसाब से जांच के लिए फाइल दे दी गई थी, फोटो में आप और अन्य अधिकारी दिख रहे हैं. जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यह सरकारी लहजे से सही नहीं है. आपसे अपील है कि आप दो दिन में सरकार को इसे लेकर अपनी सफाई दें.
यहां बता दें कि सोमवार को कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने किरीट सोमेया के खिलाफ जांच करने की मांग की थी. उन्होंने कहा था एक वायरल तस्वीर में दिखाया गया है कि बीजेपी नेता शहरी विकास विभाग के कार्यालय की ऑफिशियल कुर्सी पर बैठे हैं. उनके पास फाइलों को ढेर भी देखा जा सकता है. इसे लेकर सावंत ने सवाल उठाया कि बीजेपी नेता शहरी विकास विभाग के कार्यालय में कैसे चले गए? उन्हें किस अधिकारी ने ऐसा करने की इजाजत दी? या फिर वे बिना किसी इजाजत के ही अंदर चले गए? यदि उन्होंने आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम का उल्लंघन किया है, तो हम इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करतै हैं. सरकार को जांच का आदेश देना चाहिए. सचिन सांवत की लगातार मांग के बाद ही ये कदम उठाया गया है.