Maharashtra MBBS Seats: देश भर में बढ़ेंगी एमबीबीएस की 3495 सीटें, महाराष्ट्र के हिस्से में क्या आया? जानिए
MBBS Seats In Maharashtra Medical Colleges: देशभर के सभी राज्यों में एमबीबीएस की सीटें बढ़ाने की तैयारी चल रही है. जानिए महाराष्ट्र को कितनी सीटें आवंटित होंगी.
Total Number Of MBBS Seats Increased In Maharashtra Medical Colleges: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में एमबीबीएस की सीटें बढ़ाने की योजना पर काम चल रहा है. इसके तहत हर राज्य को अलग-अलग संख्या में अतिरिक्त सीटें एलॉट होंगी. हालांकि ये सीटें पुराने मेडिकल कॉलेजेस को ही दी जाएंगी. नए मेडिकल कॉलेजों के साथ क्या नियम लागू होगा इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. इस केस में महाराष्ट्र (Maharashtra) के हिस्से में कुल 150 अतिरिक्त एमबीबीएस सीटें आएंगी. ये जानकारी यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री ने लोकसभा में सांसद डॉ हीना गवित औक डॉ श्रीकांत एकनाथ सिंदे के सवाल के जवाब में दी.
इस राज्य को एलॉट हुईं सबसे अधिक सीटें –
देशभर में आवंटित एमबीबीएस की अतिरिक्त सीटों में से सबसे ज्यादा सीटें राजस्थान के हिस्से में आयीं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कुल 3495 सीटें बढ़ाने पर विचार चल रहा है. इनमें से राजस्थान को कुल 700 सीटें देने की योजना है. दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश है जिसे 600 सीटें दी जाएंगी.
पिछले पांच सालों में बढ़ी हैं इतनी सीटें –
मंत्रालय ने अपने जवाब में आगे बताया कि पिछले पांच सालों में मेडिकल कॉलेजों में 24404 सीटें बढ़ाई गई हैं. इसके साथ ही मेडिकल कॉलेजों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है और कुल 132 नए मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं.
नीट यूजी के इसी सत्र से होंगी लागू –
इस बारे में मंत्रालय का कहना है कि ये बढ़ी हुई एमबीबीएस की सीटें नीट यूजी के इसी सत्र से लागू होंगी. इस बारे में विशेषज्ञों की राय है कि इससे मेडिकल स्टूडेंट्स को लाभ मिलेगा और अधिक से अधिक स्टूडेंट्स को मेडिकल फील्ड चुनने का मौका मिलेगा.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI