Maharashtra: बीजेपी नेता का सुप्रिया सुले को लेकर विवादित बयान, कहा- राजनीति छोड़िए और घर जाकर खाना बनाइए
बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल ने एनसीपी की नेता सुप्रिया सुले पर निशाना साधते हुए विवादित बयान दिया है. उन्होंने सुप्रिया सुले को घर जाकर खाना बनाने की सलाह दी है.
![Maharashtra: बीजेपी नेता का सुप्रिया सुले को लेकर विवादित बयान, कहा- राजनीति छोड़िए और घर जाकर खाना बनाइए OBC Quota Row: Maharashtra BJP Chief Chandrakant Patil Tells Supriya Sule to go Home and Cook Maharashtra: बीजेपी नेता का सुप्रिया सुले को लेकर विवादित बयान, कहा- राजनीति छोड़िए और घर जाकर खाना बनाइए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/26/2303260c8715d1a885233ebcad76deb0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
OBC Quota Row: महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant patil) ने एनसीपी (NCP) की नेता सुप्रिया सुले (Supriya sule) पर निशाना साधते हुए विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एनसीपी नेताओं में काफी लाराजगी है. दरअसल महाराष्ट्र (Maharashtra) में ओबीस आरक्षण (OBC Reservation) की व्यवस्था लागू किए बिना निकाय चुनाव (BMC Election 2022) कराने को लकेर बीजेपी (BJP) ने बुधवार को सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया. बीजेपी उद्धव सरकार पर आरोप लगाया कि ओबीसी को आरक्षण ना मिले इसलिए राज्य सरकार ने यह चाल चली है.
इसी बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पालिट ने सुप्रिया सुले पर विवादित बयान देते हुए कहा कि उन्हें राजनीति छोड़ देनी चाहिए और किचन में जाना चाहिए. इसके अलावा चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि आप (सुप्रिया सुले) राजनीति में क्यों है, आपको घर जाना चाहिए और खाना बनाइए. अब आपके घर जाने का समय आ गया है. उन्होंने यह बयान सुप्रिया सुले के बयाने के बाद दिया है.
सुप्रिया सुले ने की थी यह टिप्पणी
एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने एक बैठक के दौरान कहा था कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री दिल्ली आए और 'किसी' से मिले. मुझे नहीं पता कि अगले दो दिनों में अचानक क्या हुआ और उन्हें ओबीसी आरक्षण के लिए हरी झंडी मिल गई. वहीं बीजेपी प्रमुख की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए सुप्रिया सुले के पति सदानंद सुले ने ट्वीट कर कहा, "मुझे अपनी पत्नी पर गर्व है, जो एक गृहिणी, मां और एक सफल राजनेता है. वो भारत की कई अन्य मेहनती और प्रतिभाशाली महिलाओं में से एक है. ये बयान सभी महिलाओं का अपमान है. अब देखना होगा कि सुप्रिया सुले इसका जवाब क्या देती हैं.
यह भी पढ़ें:
Mumbai Corona News: मुंबई में कोरोना ने फिर तोड़ रिकॉर्ड, 100 दिन बाद दर्ज किए गए सबसे ज्यादा केस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)