Maharashtra News: महाराष्ट्र के बीड जिले में ओबीसी समुदाय के लोग आरक्षण के मसले पर सड़क पर उतर आए हैं. यहां पर आरक्षण के मुद्दे पर अनशन किया जा रहा है. इस बीच बीजेपी की नेत्री पंकजा मुंडे (Pankaja Munde) ने अनशन कर रहे एक्टिविस्ट से मुलाकात की और इसके बाद मीडिया को जानकारी दी. पंकजा ने कहा कि फिलहाल के लिए आंदोलनकारियों ने अनशन स्थगित कर दी है. पंकजा ने अपील की कि सरकार आंदोलनकारियों के साथ बैठक करे और संवैधानिक तरीके से समाधान निकले ताकि स्थगित आंदोलन आगे न बढ़े.
पंकजा ने कहा, ''वडी गोदरीगांव में ओबीसी समाज के भाई लक्ष्मण हाके और वाघमारे अनशन पर बैठे थे. वे कुछ कहना चाहते थे और वे चाहते थे कि सरकार उनकी बात सुने. उन्होंने 2-3 अहम मुद्दे रखे हैं और उनको सरकार की ओर से स्पष्टता चाहिए. मैं खुद अनशन स्थल पर गई थी. मैंने सुना है कि सरकार का एक डेलिगेशन वहां गया है. उनको आश्वासन दिया गया है कि इसलिए कुछ समय के लिए अनशन स्थगित हुआ है. कुछ समय के अंदर जवाब मिलता है तो उसका समाधान हो सकता है.''
कॉमन ड्राफ्ट तैयार किया जाए - पंकजा
पकंजा ने आगे कहा, ''वैसे तो आरक्षण संविधान के दायरे में लिए जाने वाला विषय़ है. हम पेपर पर लिखकर कुछ नहीं दे सकते. लेकिन वाघमारे जी का अभिनंदन करूंगी कि उन्होंने समझदारी और सूझबूझ से अपनी बात रखी. हमने आह्वान किया कि आम लोगों को प्रदर्शन से परेशानी न हो. सरकार से अपील करती हूं कि दोनों आंदोलकों को बिठाएं, कॉमन ड्राफ्ट तैयार करें और संविधैानिक तरीके से आगे ले जाकर समस्या का सामाधान करें.''
हम मराठी आरक्षण के खिलाफ नहीं- भुजबल
वहीं, इस मुद्दे पर महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने कहा, ''हम मराठी लोगों के खिलाफ नहीं हैं. हम चाहते हैं कि ओबीसी और मराठा को अलग-अलग आरक्षण मिले. किसी के बीच कोई वैमनस्य नहीं होनी चाहिए. हमें शांति से बातचीत करनी चाहिए. ''
य़े भी पढ़ें- महाराष्ट्र में आरक्षण के भंवर में फंसी शिंदे सरकार! अब सड़कों पर उतरे OBC समाज के लोग, जानिए क्या है मांग?