Pune News: OLA के इलेक्ट्रिक स्कूटर में लग गई थी आग, अब सरकार ने दिए जांच के आदेश
Pune news: सरकार ने पिछले सप्ताह पुणे में ओला के बिजलीचालित (इलेक्ट्रिक) स्कूटर में आग लगने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं.
Pune news: सरकार ने पिछले सप्ताह पुणे में ओला के बिजलीचालित (इलेक्ट्रिक) स्कूटर में आग लगने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार, अग्नि, पर्यावरण और विस्फोटक सुरक्षा केंद्र (सीएफईईएस) से कहा गया है कि वह घटना की परिस्थितियों की जांच करे और ऐसी घटनाओं को रोकने के उपाय सुझाए.
शनिवार को ओला इलेक्ट्रिक ने कहा था कि वह पुणे में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटना की जांच कर रही है और इस बारे में उचित कदम उठाएगी. कंपनी ने बयान जारी कहा था, "हम पुणे में एक घटना के बारे में जानते हैं जो हमारे एक स्कूटर के साथ हुई थी और मूल कारण को समझने के लिए जांच कर रहे हैं और अगले कुछ दिनों में और अपडेट साझा करेंगे. हम पूरी तरह से सुरक्षित ग्राहक के साथ लगातार संपर्क में हैं. वाहन ओला में सुरक्षा सर्वोपरि है और हम अपने उत्पादों में उच्चतम गुणवत्ता मानकों के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम इस घटना को गंभीरता से लेते हैं और उचित कार्रवाई करेंगे और आने वाले दिनों में और साझा करेंगे."
Our statement on the Pune incident. pic.twitter.com/aSX1DlTBmd
— Ola Electric (@OlaElectric) March 26, 2022
कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया मंचों पर व्यापक रूप से प्रसारित हुआ था. इसके बाद लोगों ने ऐसे वाहनों के सुरक्षा मानदंडों पर सवाल उठाए. घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए ओला के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) भाविश अग्रवाल ने कहा था कि सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. ‘‘हम इसकी जांच कर रहे हैं और इसे ठीक करेंगे.’’
Mumbai News: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को बड़ी राहत, BMC ने बॉम्बे हाई कोर्ट में कही ये बात