Old Rajendra Nagar Accident: दिल्ली पुलिस ने राजेंद्र नगर के एक कोचिंग सेंटर में पानी भर जाने से तीन विद्यार्थियों की मौत होने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के साथ घटना की जांच के लिए कई टीम गठित की हैं. इस पूरी घटना पर अब उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत की प्रतिक्रिया आई है.
संजय राउत क्या बोले?
ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना पर उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने कहा, "यह बहुत दुखद घटना थी. इसमें दोषारोपण नहीं होना चाहिए. उन्हें सोचना चाहिए कि यह घटना क्यों हुई? अगर सरकार का कोई प्रतिनिधि प्रदर्शनकारी छात्रों से बातचीत करेगा तो हम उसका स्वागत करेंगे, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से कोई भी छात्र बातचीत करने नहीं गया है. पीएम मोदी को दुनिया की फिकर है लेकिन मणिपुर और दिल्ली में जो बच्चे प्रदर्शन कर रहे हैं उनसे मिलने नहीं जाएंगे."
संजय राउत ने आगे कहा, "अब ये सरकार AAP की है या बीजेपी द्वार नियुक्त किए गए उपराज्यपाल की है आपस में ये झगड़ा नहीं होना चाहिए बल्कि ये घटना क्यों हुई और कैसे इस घटना को आगे होने से रोके? घटना से बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ा है? इन सब पर सोचना चाहिए."
‘राव आईएएस स्टडी सर्किल’ का मालिक गिरफ्तार
पीटीआई के अनुसार, दिल्ली के IAS कोचिंग सेंटर की इमारत के ‘बेसमेंट’ में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले तीन विद्यार्थियों (दो छात्रा और एक छात्र) की मौत हो गयी. पुलिस ने ‘राव आईएएस स्टडी सर्किल’ के मालिक और समन्वयक को गिरफ्तार कर लिया है और उन पर गैर इरादतन हत्या समेत अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘पूरी घटना की जांच के लिए कई टीम गठित की गयी हैं. हमने दिल्ली दमकल सेवा से उस इमारत और बेसमेंट के बारे में रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए कहा है, जिसका उपयोग एक पुस्तकालय के रूप में किया जा रहा था, लेकिन उसे ‘भंडार कक्ष’ (स्टोर रूम) बताया गया था.’’ उन्होंने बताया कि बेसमेंट जमीन के स्तर से आठ फुट नीचे था और शनिवार शाम को उसमें 18 से ज्यादा विद्यार्थी मौजूद थे, जब भारी बारिश के बाद उसमें पानी भर गया था.
ये भी पढ़ें: नवी मुंबई की एक दुकान में तीन नकाबपोशों ने की गोलीबारी, 11 लाख रुपये के आभूषण लूटे