(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
स्पीकर ओम बिरला को लोकसभा में बधाई देते हुए सुप्रिया सुले बोलीं, '150 सांसद जब सस्पेंड हुए तो...'
Om Birla Elected as Lok Sabha Speaker: ओम बिरला लोकसभा के स्पीकर चुने गए हैं. इस मौके पर आज बारामती सांसद सुप्रिया सुले ने सदन में उन्हें बधाई दी.
Supriya Sule on Om Birla Speaker Post: लोकसभा ने बुधवार को बीजेपी नीत एनडीए उम्मीदवार ओम बिरला को ध्वनिमत से निचले सदन का अध्यक्ष चुन लिया. शरद पवार की पार्टी एनसीपी (एसपी) की बारामती सांसद सुप्रिया सुले ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को इसकी बधाई दी. इस दौरान उन्होंने बातों ही बातों में निशाना भी साधा.
ओम बिरला बने लोकसभा के स्पीकर
सुप्रिया सुले ने लोकसभा में कहा, "मुझे अभी भी याद है कि मैं आपसे पहली बार अन्य नेताओं के साथ मिली थी. उसके बाद जबसे आप इस सीट पर विराजमान हुए हैं, हमेशा आपने हमसब का ख्याल रखा है. लेकिन पिछले पांच सालों में कोविड में भी जिस तरह से आपने हमारा ख्याल रखा, आपने हमेशा हर मेंबर को फोन कर उनका हालचाल पूछा. कोविड के समय में आपकी पूरी टीम ने जो काम किया, जिस तरह से ये सदन चला... मैं इन सब चीजों के लिए आपको ढेरों बधाई देती हूं."
#WATCH | NCP-SCP MP Supriya Sule says, "...A lot has been done. In 5 years, you have done very good work. But when 150 of my colleagues were suspended, we were all saddened. So, it should be an effort to see that you do not think of suspension in the next 5 years. We are always… pic.twitter.com/MlF1g6g9dM
— ANI (@ANI) June 26, 2024
सुप्रिया सुले ने आगे कहा, "आपने पांच साल में बहुत अच्छा काम किया, लेकिन एक दुख की बात है कि हमारे सारे दोस्त, 150 लोग जब सस्पेंड हुए तो सभी को बहुत दुख हुआ. हमारी कोशिश रहेगी कि अगले पांच सालों में सस्पेंशन का आप ना सोचें. बातचीत हो सकती है. हम डायलॉग के लिए हमेशा तैयार रहते हैं."
लगातार दूसरी बार चुने गए लोकसभा स्पीकर
ओम बिरला के निर्वाचन के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राहुल गांधी समेत सभी नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी. ओम बिरला 1985 में बलराम जाखड़ के बाद एकमात्र ऐसे लोकसभा अध्यक्ष हैं जिन्हें दो पूर्ण कार्यकाल मिले हैं. परंपरागत अनुष्ठान के बाद, विपक्ष के नेताओं ने बारी-बारी से बिरला को अध्यक्ष बनने पर बधाई दी. इस दौरान सांसदों ने ये भी अपील की कि विपक्ष की आवाज को दबाया ना जाए.
ये भी पढ़ें: पुणे पॉर्श एक्सीडेंट मामले में नाबालिग आरोपी को बड़ा झटका, रिहाई के बावजूद करना होगा ये काम