ओम बिरला की कांग्रेस सांसद को टिप्पणी पर बोले आदित्य ठाकरे- 'इतनी घिनौनी...'
Aaditya Thackeray: लोकसभा में शशि थरूर ने शपथ लेने बाद 'जय संविधान' का नारा लगाया. इसके बाद पहले तो ओम बिरला ने कुछ कहा, फिर जब कांग्रेस सांसद ने ऐतराज जताया तो स्पीकर ने उन्हें फटकार लगा दी.
Aaditya Thackeray on Om Birla: कांग्रेस ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की आलोचना की है, क्योंकि पार्टी सांसद शशि थरूर ने जब निचले सदन में शपथ लेते समय 'जय संविधान' का नारा लगाया था तो उन्होंने आपत्ति जताई थी. गुरुवार को शशि थरूर ने संविधान की एक प्रति हाथ में लेकर अंग्रेजी में शपथ ली. शपथ समाप्त करते हुए और अध्यक्ष से हाथ मिलाते हुए उन्होंने कहा, "जय हिंद, जय संविधान." इसपर अब उद्धव ठाकरे गुट के विधायक आदित्य ठाकरे की प्रतिक्रिया सामने आई है.
आदित्य ठाकरे ने 'X' पर कहा, "क्या संसद में शपथ लेने के बाद 'जय संविधान' कहना अपराध है? हम वही दोहराते हैं जो हम अब तक कहते आए हैं. बीजेपी अपना संविधान बदलना चाहती है! "जय हिन्द! जय संविधान!" इतनी घिनौनी प्रतिक्रिया देने की क्या जरूरत है? क्योंकि 'जय संविधान' भारत के सभी लोगों की आवाज है? वह महान व्यक्ति डाॅ. क्योंकि बाबा साहेब अम्बेडकर ने लिखा है?"
संसदेत शपथ घेतल्यानंतर ‘जय संविधान’ म्हणणे गुन्हा आहे का?
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) June 27, 2024
आम्ही जे आजवर म्हणत आलो आहोत तेच पुन्हा म्हणतो, भाजपला आपली राज्यघटना बदलायची आहे!
“जय हिन्द! जय संविधान!” म्हटल्यावर घृणास्पद प्रतिक्रिया देण्याची गरजच काय?
'जय संविधान' हा भारतातील सर्व लोकांचा आवाज आहे म्हणून? की… pic.twitter.com/ILFOxIiInN
क्या है पूरा मामला?
शपथ लेने के बाद शशि थरूर जब गैलरी की ओर बढ़ रहे थे. ओम बिरला ने कहा, "आप संविधान की ही शपथ ले रहे हैं." गैलरी में बैठे कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बिरला की टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए कहा, "जय संविधान कहने में क्या बुराई है? आपको इस पर कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए." इसके बाद स्पीकर ओम बिरला ने जवाब दिया, "मुझे इस बारे में आपके सुझावों की आवश्यकता नहीं है कि किस बात पर आपत्ति होनी चाहिए और किस पर नहीं. सलाह मत दिया करो चलो बैठो."
ये भी पढ़ें: बीजेपी या शिवसेना, उद्धव ठाकरे किसका बिगाड़ेंगे नंबर गेम? MLC चुनाव को लेकर किया ये बड़ा दावा