Omicron Update: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के तेजी से बढ़ते मामले डरा रहे हैं. महाराष्ट्र और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तो ये नया वेरिएंट सबसे ज्यादा कहर बरपा रहा है. गौरतलब है कि ये दो राज्य ही ओमिक्रोन संक्रमित राज्यों की लिस्ट में पहले और दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2 हजार 630 हो गई है. राहत की बात ये है कि इनमें से 995 मरीज रिकवर भी हुए हैं. चलिए यहां जानते हैं दिल्ली, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में ओमिक्रोन की क्या स्थिति है.
दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र समेत तमाम राज्यों में ओमिक्रोन की स्थिति
- महाराष्ट्र- ओमिक्रोन के कुल मामले 797, ठीक हुए 330
- दिल्ली- ओमिक्रोन के कुल मामले 465, ठीक हुए 57
- राजस्थान- ओमिक्रोन के कुल मामले 236, ठीक हुए 155
- हरियाणा- ओमिक्रोन के कुल मामले 71, ठीक हुए 59
- उत्तर प्रदेश- ओमिक्रोन के कुल मामले 31, ठीक हुए 6
- मध्य प्रदेश- ओमिक्रोन के कुल मामले 9, ठीक हुए 9
- उत्तराखंड- ओमिक्रोन के कुल मामले 8, ठीक हुए 5
- चंडीगढ़- ओमिक्रोन के कुल मामले 3, ठीक हुए 3
- जम्मू-कश्मीर- ओमिक्रोन के कुल मामले 3, ठीक हुए 3
दिल्ली, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों ने लगाई पाबंदियां
ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी समेत तमाम राज्यों ने कई प्रतिबंध लगाने शुरू कर दिए हैं. इनके तहत नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं दिल्ली में स्कूल, सिनेमा, जिम, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल्स, स्पा, योगा इंस्टिट्यूट, वॉटर पार्क बंद करने के साथ वीकेंड कर्फ्यू भी लागू कर दिया गया है. वहीं महाराष्ट्र में अन्य प्रतिबंधों के साथ शादी-समारोह और अन्य धार्मिक आयोजनों में केवल 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई है वहीं 20 लोग अंत्येष्टि में शामिल हो सकते हैं. इसके साथ ही राज्य में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है.
ओमिक्रोन से राजस्थान में हुई पहली मौत
इन सबके बीच बता दें कि ओमिक्रोन संक्रमण से देश मे पहली मौत हुई है.दरअसल राजस्थान के जयपुर में ओमिक्रोन संक्रमण से 72 साल के एक व्यक्ति की जान गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी इस बात की पुष्टि की है.केंद्र सरकार के मुताबिक उस व्यक्ति को पहले से सीवियर डायबिटीज और कुछ और बीमारी भी थी. उनका इलाज प्रोटोकॉल के मुताबिक चला रहा था लेकिन उनकी रिपोर्ट आने से पहले ही उनकी मौत हो गई इसलिए उसे ओमिक्रोन से मौत माना जाएगा.
ये भी पढ़ें
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में फिर फूटा कोरोना बम, 24 घंटे में मिले 100 ओमिक्रोन मरीज, 218 डॉक्टर भी चपेट में
Delhi Fire: चांदनी चौक की लाजपत राय मार्केट में लगी आग, दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर मौजूद