Omicron Cases Update: लगातार पैर पसार रहा है ओमिक्रॉन, दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी समेत जानिए इन राज्यों का हाल
महाराष्ट्र में अब तक ओमिक्रॉन के 1, 281 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 499 रिकवर कर चुके हैं. वहीं पिछले कुछ दिनों से दिल्ली इस मामले में लगातार दूसरे नंबर पर बना हुआ था, अब राजस्थान आगे निकल गया है.
![Omicron Cases Update: लगातार पैर पसार रहा है ओमिक्रॉन, दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी समेत जानिए इन राज्यों का हाल Omicron Cases Update: Know- how many Omicron cases found in Delhi, Maharashtra, Rajasthan, UP, Punjab, Haryana and MP Omicron Cases Update: लगातार पैर पसार रहा है ओमिक्रॉन, दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी समेत जानिए इन राज्यों का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/12/98cff92d74b5f61efc7432c44eaf0f7a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Omicron Cases Update: देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ओमिक्रॉन से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली का नाम शामिल है. हालांकि इसके अलावा भी दूसरे राज्यों में इस वायरस के केस बढ़ते जा रहे हैं. इस ख़बर में हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में ओमिक्रॉन के कितने मामले सामने आ चुके हैं.
सबसे पहले महाराष्ट्र से शुरुआत करते हैं. महाराष्ट्र में अब तक ओमिक्रॉन के 1, 281 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 499 रिकवर कर चुके हैं. वहीं पिछले कुछ दिनों से दिल्ली इस मामले में लगातार दूसरे नंबर पर बना हुआ था, लेकिन अब राजस्थान ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में आगे निकल गया है. राजस्थान में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अब तक राज्य में 645 मामले मिले हैं. यहां 402 लोगों ने रिकवर कर लिया है.
दिल्ली में अब तक मिले 546 मामले
इसके बाद दिल्ली में 546 मामले ओमिक्रॉन के अभी तक पाए गए हैं. यहां सिर्फ 57 लोग ही रिकवर कर पाए हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में कोरोना के इस नए वेरिएंट के 275 मामले सामने आए हैं. यूपी में इस वायरस से रिकवर करने वालों की संख्या 6 है. हरियाणा में 162, बिहार में 27, पंजाब में 27, मध्य प्रदेश में 10 मामले मिले हैं. इसके साथ-साथ उत्तराखंड में 8 और छत्तीसगढ़ में 5 मरीज ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए हैं. हिमाचल प्रदेश में 1 मामला सामने आया है.
हरियाणा में 162 में से 146 लोग कर चुके हैं रिकवर
हरियाणा में ओमिक्रॉन संक्रमण से लोग तेजी से रिकवर कर रहे हैं, जहां अब तक 146 लोग रिकवर हो चुके हैं. बिहार में कोई भी मरीज अभी रिवकर नहीं कर पाया है. एमपी में 10 के 10, पंजाब में 27 में 16, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के सभी ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज रिकवर हो चुके हैं. इस तरह देश के दूसरे राज्यों को भी मिला लें तो ओमिक्रॉन के कुल 4, 868 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 1,805 मरीज इस वायरस से रिकवर कर चुके हैं.
पिछले 11 दिनों में हुई 3 गुणा बढ़ोतरी
मंगलवार को ओमिक्रॉन के देश में 407 मामले मिले, वहीं 94 लोगों ने रिकवर किया. अब एक्टिव मामलों की कुल संख्या 3,063 है. 1 जनवरी को देश में ओमिक्रॉन के 1,525 मामले थे, जो 11 जनवरी तक बढ़कर 4, 868 हो गए हैं. पिछले 11 दिनों में ओमिक्रॉन केस और एक्टिव केस में 3 गुणा बढ़ोतरी हुई है.
ये भी पढ़ें-
Corona New Cases: कोरोना केस में 15.8% की उछाल, पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 194720 नए केस, ओमिक्रोन के मामले बढ़कर हुए 4868
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)