Omicron Update: देश में ओमिक्रोन का आंकड़ा 44 सौ के पार, महाराष्ट्र में अब भी सबसे ज्यादा मामले, जानिए राजस्थान और दिल्ली का हाल
देश में कोरोना के साथ ही ओमिक्रोन के बढ़ते मामले भी डरा रहे हैं. वहीं महाराष्ट्र कोरोना संक्रमित राज्यों की लिस्ट में सबसे ऊपर है, जबकि राजस्थान दूसरे और दिल्ली अब तीसरे नंबर पर आ गई है.
![Omicron Update: देश में ओमिक्रोन का आंकड़ा 44 सौ के पार, महाराष्ट्र में अब भी सबसे ज्यादा मामले, जानिए राजस्थान और दिल्ली का हाल Omicron figure crosses 44 hundred in the country Maharashtra still has the highest number of cases, know the condition of Rajasthan and Delhi Omicron Update: देश में ओमिक्रोन का आंकड़ा 44 सौ के पार, महाराष्ट्र में अब भी सबसे ज्यादा मामले, जानिए राजस्थान और दिल्ली का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/11/c64084f7cb191e000e3134c7d609321a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Omicron Update: देश में ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में बेहद संक्रामक नए वेरिएंट के 400 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. जिसके बाद देश में अब ओमिक्रोन के मामलों की संख्या बढ़कर 4,461 हो गई है. फिलहाल कोरोना संक्रमित राज्यों की लिस्ट में महाराष्ट्र नंबर 1 बना हुआ है वहीं राजस्थान दूसरे नंबर पर है. चलिए जानते हैं अन्य राज्यों का क्या हाल है.
दिल्ली, यूपी और महाराष्ट्र सहित तमाम राज्यों में ओमिक्रोन के आंकड़े
- महाराष्ट्र- ओमिक्रोन के मामले-1247
- राजस्थान- ओमिक्रोन के मामले-645
- दिल्ली- ओमिक्रोन के मामले- 546
दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में इतने आए कोरोना के मामले
वहीं देश में कोरोना के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 68 हजार 63 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 69 हजार 9 सौ 59 ठीक हो चुके हैं. इस दौरान 277 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं दिल्ली में सोमवार को कोविड संक्रमण के 19,166 नए मामले दर्ज किए गए. राजधानी में कोविड के कुल 65,806 एक्टिव मरीज हैं. इन अंडरट्रीटमेंट लोगों में से 44,028 लोग होम आइसोलेशन में अपना इलाज करवा रहे हैं जबकि 1912 अस्पताल में भर्ती हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के 33,470 नए मामले दर्ज किए गए जबकि आठ लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
वहीं यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,334 नए मामले सामने आए हैं. जबकि बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,737 नए मामले सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)